छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में सौ दिन की हुई विष्णुदेव साय सरकार, डिप्टी सीएम विजय शर्मा बोले मोदी की गारंटी होगी पूरी - Sai government completes Hundred - SAI GOVERNMENT COMPLETES HUNDRED

Vishnudev Sai Government Completes Hundred Days छत्तीसगढ़ सरकार के सौ दिन पूरे होने पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सरकार का बखान किया.डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं.आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव जीतकर बीजेपी पूरे देश का विकास करेगी.Deputy CM Vijay Sharma

Vishnudev Sai Government Completes Hundred Days
विष्णुदेव साय सरकार के सौ दिन पूरे

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 21, 2024, 5:42 PM IST

जांजगीर चांपा :छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनते ही मोदी की गारंटी को पूरा किया गया है.आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रदेश में 11 की 11 सीटों पर विजय प्राप्त करके एक बार फिर केंद्र में मोदी की सरकार बनाने में योगदान देगी.

शिव डहरिया पर किया वार : लोकसभा प्रत्याशी शिव डहरिया पर प्रहार करते हुए निष्क्रिय होने का आरोप लगाया. शिव डहरिया 2009 लोकसभा चुनाव में हारने के बाद जांजगीर चांपा की ओर मुड़कर नहीं देखा. नगरीय निकाय मंत्री बनने के बाद भी जांजगीर चांपा की उपेक्षा की.लेकिन फिर विधानसभा चुनाव हारने के बाद फिर से जांजगीर चांपा लोकसभा सीट से चुनाव में उतर गए.अब जनता सवाल पूछ रही है कि कहां थे अब तक ?

नक्सल समस्या का निकलेगा समाधान : डिप्टी सीएम ने कहा कि नक्सलियों से निपटने के लिए सरकार ने तैयारी की है.बस्तर में विकास के लिए कैंप बनाए गए हैं.बातचीत का रास्ता खुला है.सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है.नियाद नेल्लानार योजना के जरिए नक्सलियों को वापस समाज की मुख्यधारा में वापस लाया जाएगा.

छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का बखान :इस दौरान विजय शर्मा ने राज्य सरकार की योजनाओं का बखान भी किया.विजय शर्मा ने कहा कि रामलला मंदिर दर्शन योजना की शुरुआत हो चुकी है.नौजवानों की पीएससी परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा.इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गई है.कोयला घोटाला मामले को रोकने के लिए ऑफलाइन सिस्टम को समाप्त किया गया है. सरकार सरल सरकार है.मंत्रियों को जनता से मिलने के निर्देश दिए गए हैं, प्रत्येक बुधवार को कैबिनेट की बैठक होती है. 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का संकल्प लिया गया है.

कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा, जांजगीर चांपा में चुनाव प्रचार
'केंद्र में कांग्रेस की सरकार आते ही महिलाओं की गारंटी होगी पूरी,सरोज पाण्डेय मेरे लिए सम्माननीय ' : ज्योत्सना महंत - Korba Loksabha Election 2024
मंत्री केदार कश्यप की कांग्रेस को चुनौती, बोले- "बस्तर में राहुल प्रियंका को लड़ा लें चुनाव, बीजेपी कर देगी साफ" - Kedar Kashyap Challenge Congress

ABOUT THE AUTHOR

...view details