सरगुजा: गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय सरगुजा पहुंचे हैं. सरगुजा आगमन के बाद सीएम ने मां महामाया मंदिर में माथा टेककर आर्शीवाद लिया व प्रदेश के खुशहाली की कामना की, इस दौरान सीएम ने अतिक्रमण के खिलाफ जिले में भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
सीएम साय सरगुजा में फहराएंगे झंडा: इस बार 26 जनवरी को सरगुजा के गणतंत्र दिवस समरोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ध्वजारोहण करेंगे. गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए सीएम साय शाम को सरगुजा पहुंचे. अंबिकापुर पहुंचने के साथ ही सीएम ने कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम और जिलाध्यक्ष भाजपा भारत सिंह सिसोदिया के साथ बात की है. मां महामाया मंदिर में माता के दर्शन करने के साथ ही पूजा अर्चना की.
सरगुजा में सीएम साय का बड़ा बयान: उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार को एक साल से ही कुछ अधिक समय हुआ है. इस दौरान सरकार ने मोदी की गारंटी के तहत किए गए वादों, पीएम आवास, किसानों की धान खरीदी, नारी शक्ति से किए गए वादे को पूरा करने का प्रयास किया है. महामाया पहाड़ पर अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई और अन्य अतिक्रमण को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी कानून को हाथ में लेने का प्रयास करेगा उसके ऊपर सख्ती से कार्रवाई होगी.