रायपुर: दिसंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का माहौल बन रहा है. ऐसे में विष्णुदेव साय ने आज कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है. दोपहर तीन बजे से नवा रायपुर में यह बैठक होगी. महानदी मंत्रालय में सीएम अपने मंत्रियों के साथ इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. माना जा रहा है कि इस मीटिंग में पीएम आवास योजना को लेकर बड़ी चर्चा हो सकती है.
नक्सल पीड़ितों के लिए पीएम आवास पर चर्चा संभव: अभी हाल में मोदी सरकार की तरफ से नक्सल पीड़ितों और सरेंडर कर चुके नक्सलियों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है. बस्तर क्षेत्र के इन दो वर्गों के लिए केंद्र सरकार ने 15 हजार PMAY घरों की मंजूरी दी है. इसको लागू करने के लिए सरकार रणनीति बना सकती है. इस लिहाज से साय कैबिनेट की बैठक अहम मानी जा रही है.