छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर के दुर्गकोंदल से विष्णु देव साय ने किया लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज, भोजराज नाग के लिए मांगा वोट - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

विष्णु देव साय ने कांकेर के दुर्गकोंदल से लोकसभा चुनाव के प्रचार का आगाज कर दिया. कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग के लिए वोट मांगा. सीएम ने कहा कि जिस तरह से विधानसभा में हमें जिताया लोकसभा में कमल खिलाएं.

Lok Sabha election 2024 campaign
भोजराज नाग के लिए मांगा वोट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 23, 2024, 10:54 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 11:05 PM IST

कांकेर:कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग के लिए वोट मांगने शनिवार को सीएम दुर्गकोंदल पहुंचे. सीएम ने कहा कि हमने जो भी वादा किया था सभी वादा निभाया. सीएम ने कहा कि 100 दिनों में सरकार ने मोदी जी की दो गारंटी पूरी कर दी. जनता को धान का बकाया बोनस दे दिया. दूसरी गारंटी हमने नारी वंदन योजना का पैसा भी जारी कर दिया. सीएम ने कहा कि ये बीजेपी की सरकार नहीं गांव, गरीब और किसानों की सरकार है.

'मोदी की हर गारंटी छत्तीसगढ़ में होगी पूरी':सीएम साय ने कहा कि मोदी जी ने राम मंदिर के निर्माण का वादा भी पूरा किया. साय ने कहा कि मैंने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को कह दिया है कि हर महीने की सात तारीख को महिलाओं के खाते में महतारी वंदन का पैसा आ जाना चाहिए. साय ने कहा कि मैंने तो यहां तक कह दिया है कि अगर एक तारीख को पैसा आ जाए तो और बेहतर होगा.

सभी 11 सीटों पर जीत दिलाने की अपील की: विष्णु देव साय ने कहा कि हमें फिर से मोदी जी को दिल्ली की गद्दी पर बिठाना है. मोदी जी दिल्ली की गद्दी पर रहेंगे तो छत्तीसगढ़ के विकास का काम कभी रुकेगा नहीं. तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है. साय ने कहा कि भोजराज नाग को जिताएंगे तो वो पूरे कांकेर का विकास करेंगे.

कांग्रेस और भूपेश बघेल पर निशाना: साय ने कहा कि पिछली सरकार महादेव सट्टा एप से पैसे वसूलती रही. पिछली सरकार के हाथ से शराब घोटाले से रंगे रहे. अब छत्तीसगढ़ में सत्ता बदल चुकी है. विकास का कोई भी काम किसी भी जिले में रुकेगा नहीं. सीएम ने जनता से कहा कि एक बार फिर से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मजा चखाना है.

बस्तर में 19 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट, सीएम ने जगदलपुर में कहा कांग्रेस है डूबती नैया - Bastar Lok Sabha seat
विष्णु देव साय सरकार के 100 दिन पूरे, बीजेपी ने गिनाई अपनी उपलब्धियां - Sai government completes 100 days
होली से पहले विष्णु देव साय सरकार ने दी कर्मचारियों को खुशखबरी, अब केंद्र के बराबर 50% मिलेगा DA
Last Updated : Mar 23, 2024, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details