छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुराणों में जिसे राम राज कहा गया उसे हम सुशासन कहते हैं: विष्णु देव साय - ONE YEAR OF SAI GOVERNMENT

''70 लाख महिलाओं के खाते में 6 हजार 530 करोड़ ट्रांसफर किए. मोदी की हर गारंटी होगी पूरी''.

One year of Sai government
एक साल का रिपोर्ट कार्ड किया गया पेश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 6 hours ago

रायपुर: सीएम विष्णु देव साय ने अपनी सरकार के एक साल पूरे होने पर रिपोर्ट कार्ड पेश किया. रिपोर्ट कार्ड पेश करने के दौरान दोनों डिप्टी सीएम भी मीडिया के सामने मौजूद रहे. सीएम साय ने एक साल में किए गए कामों को गिनाया और सरकार की उपलब्धियां बताई. सीएम ने कहा कि जो भी वादे हमने जनता से किए थे वो वादे पूरे कर रहे हैं. महतारी वंदन योजना का पैसा हर महीने महिलाओं के खाते में पहुंच रहा है.

सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि ''पुराणों में जिसे राम राज कहा गया है, उसे ही हम सुशासन कहते हैं''. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में जो वादे कांग्रेस ने किए वो वादे पूरे नहीं हुए. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा दिया. हमने एक साल के भीतर सभी वादे पूरे किए. जनता के विश्वास पर हम खरे उतरे हैं. आज 70 लाख महिलाओं के खातों में हर महीने 1,000 की राशि भेज रहे हैं. 10 महीनों में उनके खातों 6,530 करोड़ की राशि पहुंची है.

एक साल का रिपोर्ट कार्ड पेश (ETV Bharat)

हमने जो भी वादे जनता से चुनाव के पहले किए थे वो सभी वादे पूरे कर रहे हैं. जनता ने हम पर विश्वास जताया और हम जनता के विश्वास पर खरे उतरे हैं. धान का बकाया बोनस हो चाहे महतारी वंदन योजना का पैसा. सभी वादे हम पूरे कर रहे हैं. हम सुशासन की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं.:विष्णु देव साय, सीएम

महतारी वंदन और तेंदूपत्ता संग्राहकों को दिया पैसा: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमारी सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों की आय में वृद्धि करते हुए इसे 4,000 से बढ़ाकर 5,500 प्रति मानक बोरा किया. साय ने कहा कि प्रदेश में सड़क, रेल और हवाई सुविधाओं का विस्तार हुआ. साय ने कहा डबल इंजन सरकार कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने का लगातार काम कर रही है.

सीजीपीएससी घोटाले के दोषियों को दिला रहे सजा: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सीजीपीएससी की परीक्षा पारदर्शिता के साथ हुई है. युवाओं का सरकार पर विश्वास बढ़ा है. आज डबल इंजन सरकार नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय समाज के विकास के साथ जनजातीय संस्कृति का भी मान बढ़ा है. किसानों की आय को भी दोगुना करने का काम किया है.

साय सरकार के एक साल होने पर पूर्व सीएम बघेल का तंज
सीएम विष्णुदेव साय सरकार का एक साल, "2028 तक जीडीपी 10 लाख करोड़ करने का लक्ष्य"
बस्तर में फोर्स के ऑपरेशन से नक्सली बौखलाए, एक साल में किया 62 लोगों का मर्डर: सुंदरराज पी
बीजेपी मना रही है जनादेश दिवस, जनता के फैसले का जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details