बीकानेर: जिले में सोलर प्लांट स्थापना के लिए काटी जा रही खेजड़ियों से विश्नोई समाज आहत है. समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि यदि 26 दिसंबर से खेजड़ियों की कटाई पर रोक नहीं लगी और पेड़ काटने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो विरोधस्वरूप बीकानेर बंद रखा जाएगा.
सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए महासभा से जुड़े सुनील विश्नोई ने बताया कि सोलर कंपनियों की ओर से लगातार जिले के अलग अलग क्षेत्रों में खेजड़ियां काटी जा रही है. इसको लेकर विश्नोई समाज के लोगों व सर्वसमाज की ओर से कई बार धरने प्रदर्शन किए गए. बीकानेर कलेक्ट्रेट के सामने करीब दो महीने तक धरना भी दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पढ़ें: बीकानेर में खेजड़ी वृक्षों की कटाई से बिश्नोई समाज नाराज, 10 नवंबर को धरने का ऐलान
मुख्यमंत्री को भी कराया था अवगत: उन्होंने बताया कि दो महीने पहले नागौर आगमन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समाज के संतों के साथ मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया था कि इसे लेकर कानून बनाया जाएगा तथा सोलर कंपनियों को पाबंद किया जाएगा. सुनील ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भी हमारी मांग की ओर ध्यान नहीं दे रहे. इसके चलते फिर 21 दिसंबर की रात को जयमलसर के नोखा दैया गांव में 172 खेजड़ियां काट दी गई. इनके खिलाफ न तो थाने में एफआईआर दर्ज की गई और न ही खेजड़ी को काटने वालों की गिरफ्तारी ही हुई.
बंद की चेतावनी:समाज से जुड़े मनोज विश्नोई कहा कि 26 दिसम्बर तक 172 खेजड़ी को काटने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो बीकानेर बंद किया या जाएगा, फिर भी कोई निर्णय नहीं होता है तो जयपुर में विधानसभा का घेराव किया जाएगा. पूर्व पार्षद मनोज विश्नोई ने कहा कि बीकानेर बंद के बाद 30 दिसंबर को अमावस्या के दिन मुकाम में महासभा, पर्यावरण बचाने में लगी संस्थाओं के पदाधिकारियों की एक बैठक कर आरपार की लड़ाई पर मंथन किया जाएगा.