नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि केंद्र सरकार गठबंधन के बाद हमें डराने की कोशिश कर रही है. बीजेपी INDI एलायंस से घबरा गई है. वहीं दिल्ली बीजेपी ने इन आरोपों पर पलटवार किया है. भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि आज की पत्रकार वार्ता में आम आदम पार्टी के नेताओं सौरभ भारद्वाज, आतिशी एवं संदीप पाठक के चेहरे पर राजनीतिक निराशा, हताशा और भ्रष्टाचार की सजा का भय साफ नज़र आ रहा था.
उन्होंने कहा, आप नेताओं का कहना है कि वे कांग्रेस से गठबंधन कर रहे हैं इसलिए भाजपा सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करवाना चाहती है. पर वह यह भूल रहे हैं कि जिस कांग्रेस से आज वे गठबंधन करने जा रहे हैं उसी कांग्रेस के नेता अजय माकन ने उपराज्यपाल को शराब घोटाले पर सबसे पहली लिखित शिकायत सौंपी थी.
ये भी पढ़ें: ईडी के सामने पेश नहीं होने पर भाजपा ने बोला हमला, केजरीवाल को बताया करप्शन किंग
आप नेता जान रहे हैं कि लोगों ने 2014 लोकसभा में दिल्ली की 7 सीटों पर पीएम मोदी के नाम पर भाजपा को 51% वोट दिया तो 2019 में 59% वोट देकर उन्हें दोबारा प्रधान मंत्री बनाया. 2024 के लिए भी दिल्ली वाले मोदी जी को 70% से अधिक वोट देने का मन बना चुके हैं. अब कांग्रेस एवं "आप" एक साथ लड़ें या अलग-अलग जनता ने सिरे से नकारेगी.