लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदीराम सॉल्वर गैंग चला रहे थे, पेपर लीक करवा रहे थे और अभ्यर्थियों से पैसे लेकर उन्हें नौकरी दिलवा रहे थे. ये सब पार्टी सुप्रीमो ओम प्रकाश राजभर अच्छे तरीके से जानते थे. इतना ही नहीं राजभर बेदीराम का प्रचार भी करते थे कि नौकरी लगवानी हो तो बस इनके पास आ जाओ कुछ न कुछ करके सरकारी नौकरी दिलवा दे देंगे. ऐसा ही एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. इस वीडियो ने ओपी राजभर को मुश्किलों में डाल दिया है. सीएम योगी ने उनको तलब कर लिया. राजभर तमाम दस्तावेज लेकर गुरुवार को सीएम योगी से मिले. विधानसभा से निकलते वक्त जब ईटीवी भारत की टीम ने उनसे इस वीडियो के बारे में पूछा तो वो बिना जवाब दिये ही निकल गये.
'नौकरी चाहिए तो बेदीराम के पास आना, जुगाड़ कर देंगे':वायरल वीडियो में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर विधायक बेदी राम के अपराधों का महिमामंडन करते हुए नजर आ रहे हैं. राजभर कहते हैं कि किसी विभाग में आपके भाई, बहन, बच्चों को नौकरी चाहिए तो फार्म भरने के बाद काल लेटर आ जाए तो कॉल कर लेना.
निश्चित ही जुगाड़ बना देंगे. बेदी राम की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि देखने में ऐसे लग रहे हैं. इनके कम से कम कई लाख चेला लोग नौकरी कर रहे हैं. सभी को नौकरी इन्होंने दी है. आप लोग मेहनत कर रहे हों, तो आपको भी नौकरी चाहिए या नहीं. बेदी राम जी नौकरी दिलाने में माहिर हैं.