उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओपी राजभर बोले- सरकारी नौकरी चाहिए तो बेदीराम को बता देना जुगाड़ हो जाएगा, सीएम योगी ने किया तलब - Viral video of OP Rajbhar - VIRAL VIDEO OF OP RAJBHAR

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से विधायक बेदीराम का पेपर लीक और साॅल्वर गैंग कनेक्शन सामने आने के बाद अब ओम प्रकाश राजभर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. इस वीडियो से ओपी राजभर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनको गुरुवार को सीएम योगी ने तलब कर लिया. राजभर तमाम दस्तावेजों के साथ सीएम योगी से मिलने पहुंचे.

ओपी राजभर
ओपी राजभर दस्तावेजों के साथ सीएम योगी से मिलने पहुंचे (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 6:33 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 10:14 PM IST

ओपी राजभर का वायरल वीडियो. (Video Credit-Etv Bharat)

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदीराम सॉल्वर गैंग चला रहे थे, पेपर लीक करवा रहे थे और अभ्यर्थियों से पैसे लेकर उन्हें नौकरी दिलवा रहे थे. ये सब पार्टी सुप्रीमो ओम प्रकाश राजभर अच्छे तरीके से जानते थे. इतना ही नहीं राजभर बेदीराम का प्रचार भी करते थे कि नौकरी लगवानी हो तो बस इनके पास आ जाओ कुछ न कुछ करके सरकारी नौकरी दिलवा दे देंगे. ऐसा ही एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. इस वीडियो ने ओपी राजभर को मुश्किलों में डाल दिया है. सीएम योगी ने उनको तलब कर लिया. राजभर तमाम दस्तावेज लेकर गुरुवार को सीएम योगी से मिले. विधानसभा से निकलते वक्त जब ईटीवी भारत की टीम ने उनसे इस वीडियो के बारे में पूछा तो वो बिना जवाब दिये ही निकल गये.

राजभर दस्तावेजों के साथ सीएम योगी से मिलने पहुंचे (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

'नौकरी चाहिए तो बेदीराम के पास आना, जुगाड़ कर देंगे':वायरल वीडियो में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर विधायक बेदी राम के अपराधों का महिमामंडन करते हुए नजर आ रहे हैं. राजभर कहते हैं कि किसी विभाग में आपके भाई, बहन, बच्चों को नौकरी चाहिए तो फार्म भरने के बाद काल लेटर आ जाए तो कॉल कर लेना.

निश्चित ही जुगाड़ बना देंगे. बेदी राम की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि देखने में ऐसे लग रहे हैं. इनके कम से कम कई लाख चेला लोग नौकरी कर रहे हैं. सभी को नौकरी इन्होंने दी है. आप लोग मेहनत कर रहे हों, तो आपको भी नौकरी चाहिए या नहीं. बेदी राम जी नौकरी दिलाने में माहिर हैं.


24 साल पहले बेदीराम ने रेलवे का करवाया था पेपर लीक :जखनिया से विधायक बेदीराम, भारतीय रेलवे में नौकरी करता था. इसी दौरान उसने रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की 2006 की समूह ग की भर्ती परीक्षा, 2008 में लोको पायलट की परीक्षा, 2009 में भोपाल व जयपुर में रेलवे की परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक करवाया. इसके बाद उसे रेलवे की नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया और फिर उसे गिरफ्तार भी किया गया.

सुभासपा विधायक बेदीराम का क्राइम कार्ड. (Photo Credit-Etv Bharat)

इसके बाद बेदीराम ने 2012 में छत्तीसगढ़ सीपीएमटी परीक्षा का पेपर लीक करवाया, जिसमें वह जेल गया. इसके बाद मेडिकल प्री परीक्षा का पर्चा लीक कराने में सीबीआई ने उसे गिरफ्तार किया था. इतना ही नहीं वह एमपी में भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर लीक करवा चुका है. वर्ष 2014 में एमपी आयुर्वेद मेडिकल परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. जिसके बाद पकड़े गए अभ्यर्थियों ने बेदीराम का नाम बताया.


यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक; मास्टरमाइंड गिरफ्तार, रिसॉर्ट में अभ्यर्थियों को रोका, पर्चा देने के साथ रटवाया भी - UP Paper Leak Case

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक केस; सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, बोर्ड अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटाया

Last Updated : Jun 27, 2024, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details