छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जनपद पंचायत में घूसखोर ऑपरेटर का वीडियो वायरल, अफसर बोले जांच के बाद होगी कार्रवाई - Viral Video of bribe - VIRAL VIDEO OF BRIBE

Viral Video of bribe operator वाड्रफनगर जनपद पंचायत के ऑपरेटर का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला पैसे देते हुए नजर आ रही है. इस मामले में जनपद पंचायत सीईओ ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.Janpad panchayat of Balrampur

Janpad panchayat of Balrampur
घूसखोर ऑपरेटर का वीडियो वायरल (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 29, 2024, 1:42 PM IST

बलरामपुर रामानुजगंज :वाड्रफनगर के विकासखंड कार्यालय में ऑपरेटर का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मनोज कुमार नाम का ऑपरेटर ग्रामीणों से पैसे लेते दिख रहा है. मनोज कुमार पर आरोप है कि उसने गरीबी रेखा का प्रमाणपत्र बनाने और आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती की अभ्यर्थियों से भी रिश्वत ली है. ग्रामीणों ने मनोज कुमार का रिश्वत लेते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है.



गरीबों से ले रहा था रिश्वत :वाड्रफनगर जनपद पंचायत कार्यालय में गरीबी रेखा का प्रमाणपत्र बनाने और आंगनबाड़ी के लिए रिश्वत मांग की गई. साथ ही आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती की अभ्यर्थियों से भी रिश्वत की मांग की गई. जिसके बाद एक महिला ने अपने पर्स से कुछ नोट निकालकर ऑपरेटर मनोज कुमार को दिया और ऑपरेटर ने चुपचाप रूपए रख लिए. इस दौरान किसी ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

घूसखोर ऑपरेटर का वीडियो वायरल (ETV Bharat Chhattisgarh)



जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा :वहीं इस मामले में वाड्रफनगर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोहम्मद निजाम का कहना है कि मैं इसे देखकर कड़ी कार्रवाई करूंगा. पैसा लेना लीगल नहीं है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

'मेरे संज्ञान में मीडिया के माध्यम से बात आई है.गरीबी रेखा से नीचे वालों का प्रमाण पत्र बनाने के लिए शुल्क लिया जाता है. लेकिन यदि पैसा लिया गया है तो लीगल की कोई बात नहीं है.मैं जांच करने के बाद कार्रवाई करूंगा.'- मोहम्मद निजाम, जनपद सीईओ


आपको बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता.लेकिन जो भी शख्स वीडियो में पैसे लेते हुए दिखाई दे रहा है.उसकी सत्यता की जांच करने के बाद जनपद सीईओ ने कार्रवाई की बात कही है.

ढिबरी बनीं मौत का सामान, बुजुर्ग महिला की जलकर मौत

छत्तीसगढ़ में आदिमानव, इन जंगलों में मिली निशानियां, 4 हजार साल का दिखा इतिहास

आसमान से नीचे उतरेगा अब आलू का दाम , जानिए क्यों लग गए थे पंख ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details