बलरामपुर रामानुजगंज :वाड्रफनगर के विकासखंड कार्यालय में ऑपरेटर का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मनोज कुमार नाम का ऑपरेटर ग्रामीणों से पैसे लेते दिख रहा है. मनोज कुमार पर आरोप है कि उसने गरीबी रेखा का प्रमाणपत्र बनाने और आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती की अभ्यर्थियों से भी रिश्वत ली है. ग्रामीणों ने मनोज कुमार का रिश्वत लेते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है.
गरीबों से ले रहा था रिश्वत :वाड्रफनगर जनपद पंचायत कार्यालय में गरीबी रेखा का प्रमाणपत्र बनाने और आंगनबाड़ी के लिए रिश्वत मांग की गई. साथ ही आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती की अभ्यर्थियों से भी रिश्वत की मांग की गई. जिसके बाद एक महिला ने अपने पर्स से कुछ नोट निकालकर ऑपरेटर मनोज कुमार को दिया और ऑपरेटर ने चुपचाप रूपए रख लिए. इस दौरान किसी ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा :वहीं इस मामले में वाड्रफनगर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोहम्मद निजाम का कहना है कि मैं इसे देखकर कड़ी कार्रवाई करूंगा. पैसा लेना लीगल नहीं है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.