अयोध्या : राम मंदिर में हनुमान की एक खंडित प्रतिमा की फोटो वायरल होने के बाद ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने कहा कि राम मंदिर के खम्भों में मूर्तिकारी का कार्य चल रहा है. मूर्तिकारी के दौरान कोई बात ऐसी रही होगी लेकिन, आज वहां ऐसी कोई मूर्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसी सभी मूर्तियों को निर्माण की प्रक्रिया में ठीक कर दिया गया है. हालांकि, घटना के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर में मोबाइल के साथ प्रवेश प्रतिबंध कर दिया है.
बैठक में प्रतिबंधित कर दिया गया मोबाइल :अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक आयोजित की गई. बैठक के पहले दिन राम जन्मभूमि परिसर में श्रद्धालु के बाद शनिवार से वीआईपी और वीवीआईपी के मोबाइल को भी मंदिर में ले जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने पुष्टि करते हुए बताया कि राम मंदिर परिसर में मोबाइल फोन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है.