उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्री राम मंदिर में अब वीआईपी व वीवीआईपी भी नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल - Ram Janmabhoomi Teerth Trust - RAM JANMABHOOMI TEERTH TRUST

रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही अयोध्या में भक्तों की संख्या (ram mandir trust in Ayodhya) में लगातार इजाफा हो रहा है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में राम मंदिर में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

अयोध्या में राम मंदिर
अयोध्या में राम मंदिर (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 2:11 PM IST

जानकारी देते श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा (वीडियो क्रेडिट : ETV Bharat)

अयोध्या : राम मंदिर में हनुमान की एक खंडित प्रतिमा की फोटो वायरल होने के बाद ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने कहा कि राम मंदिर के खम्भों में मूर्तिकारी का कार्य चल रहा है. मूर्तिकारी के दौरान कोई बात ऐसी रही होगी लेकिन, आज वहां ऐसी कोई मूर्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसी सभी मूर्तियों को निर्माण की प्रक्रिया में ठीक कर दिया गया है. हालांकि, घटना के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर में मोबाइल के साथ प्रवेश प्रतिबंध कर दिया है.



बैठक में प्रतिबंधित कर दिया गया मोबाइल :अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक आयोजित की गई. बैठक के पहले दिन राम जन्मभूमि परिसर में श्रद्धालु के बाद शनिवार से वीआईपी और वीवीआईपी के मोबाइल को भी मंदिर में ले जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने पुष्टि करते हुए बताया कि राम मंदिर परिसर में मोबाइल फोन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है.

श्रद्धालुओं के मोबाइल रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई :प्रशासन के साथ बैठक कर मंदिर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के साथ यह निर्णय हुआ कि किसी भी प्रकार का कोई भी मोबाइल मंदिर के अंदर नहीं जाएगा. मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के मोबाइल व अन्य कीमती सामान को रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. वहीं, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दर्शनार्थियों से अपील करते हुए कहा है कि इस व्यवस्था के अनुपालन में सहयोग करें.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले- राम मंदिर की तर्ज पर अन्य विरासत लेंगे, सपाइयों में मस्जिद को बेकार कहने की हिम्मत है क्या? - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : अयोध्या में राम मंदिर के परकोटे में 6 मंदिरों की स्थापना के लिए स्थान पूजन, 66 वैदिक आचार्यों की मौजूदगी में हुआ मंत्रोच्चार - Ram Temple In Ayodhya

ABOUT THE AUTHOR

...view details