हरियाणा

haryana

सिरसा के नामधारी डेरे में खूनी झड़प, जमकर हुई फ़ायरिंग, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले - Violent clash in Sirsa of Haryana

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 11, 2024, 7:32 PM IST

Violent clash between two groups of Namdhari Dera of Sirsa : हरियाणा के सिरसा में नामधारी डेरे की ज़मीन को लेकर 2 गुटों में हिंसक झड़प हो गई है. झड़प के दौरान दोनों के बीच गोलियां चलीं, जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस पहुंची तो उन पर भी फायरिंग की गई. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को खदेड़ा

Violent clash between two groups of Namdhari Dera of Sirsa 6 people injured in firing
सिरसा के नामधारी डेरे में खूनी झड़प (Etv Bharat)

जमकर हुई फ़ायरिंग (Etv Bharat)

सिरसा : हरियाणा के सिरसा में नामधारी डेरे की ज़मीन को लेकर 2 गुटों में खूनी झड़प देखने को मिली है. इस दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर फायरिंग की गई है, जिसमें 6 लोग घायल हो गए हैं. वहीं फायरिंग की सूचना मिलने पर जब पुलिस पहुंची तो उन पर भी गोलियां चलाई गई.

डेरे की ज़मीन पर कब्जे के लिए जंग :गांव के सरपंच सुखचैन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नामधारी सिख समुदाय में दो धाम हैं. एक धाम लुधियाना में, जबकि दूसरा धाम रानियां में है. आज सुबह एक डेरे के अनुयायी नामधारी धाम से सटी 12 एकड़ जमीन पर कब्जे की कोशिश में आए थे. बताया जा रहा है कि करीब 250 लोग इस दौरान कब्जे के लिए पहुंचे हुए थे. कब्जा करने की कोशिश की ख़बर मिलते ही दूसरा गुट वहां पहुंच गया. इसके बाद दोनों गुटों में झगड़ा शुरू हो गया.झगड़ा शुरू होते ही अनुयायियों ने नामधारी डेरे पर हमला कर दिया.

जमकर चली गोलियां :चश्मदीदों ने बताया कि इस दौरान दोनों गुटों के समर्थक आमने-सामने आ गए. दोनों के बीच जमकर फायरिंग शुरू हो गई. इस दौरान 6 लोगों को गोली लग गई. गोली लगते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. झड़प की ख़बर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची तो पुलिस की टीम को भी निशाने पर लेते हुए फायरिंग शुरू कर दी गई. गोलियां चलता देख पुलिसकर्मी मौके से जान बचाने के लिए भागे. बाद में पुलिस ने आंसू गैस के गोलों के जरिए भीड़ को खदेड़ा गया. झड़प के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है और एरिया में पुलिस तैनात कर दी गई है. वहीं पुलिस मामले की जांच में भी जुटी हुई है. घायलों को इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :अंबाला में तेज़ बारिश से आफत, डूब गई गलियां, दुकानों और घरों में घुसा पानी

ये भी पढ़ें :गुरुग्राम में भारी बारिश, सड़कें तालाब में तब्दील, कई इलाकों में जलभराव से बिगड़े हालात

ये भी पढ़ें :सोनीपत में 3 स्पा सेंटर पर छापेमारी, 15 महिलाओं समेत 3 युवक गिरफ्तार, जीटी रोड मॉल में चल रहा था देह व्यापार

ABOUT THE AUTHOR

...view details