नालंदा: बिहार के छपरा में चुनाव के अगले दिनहिंसा हुई थी और फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हुए थे. ऐसा ही एक और मामला नालंदा से सामने आया है. यहां चुनावी रंजिश में जेडीयू के कार्यकर्ता की निर्मम हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार जदयू का पोलिंग एजेंट बनने के बाद से कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी मिल रही थी.
नालंदा में जदयू कार्यकर्ता की हत्या: घटना परबलपुर थाना क्षेत्र मऊआ गांव की है. मृतक जद(यू) नेता की पहचान स्व. ब्रह्मदेव महतो के 62 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
'पोलिंग एजेंट बनने पर मिल रही थी धमकी': परिजनों ने बताया कि अनिल कुमार सोमवार की सुबह अपनी पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. तभी पहले से घात लगाए चार से पांच लोगों ने पहले तो बेरहमी से उनकी पिटाई की. फिर किसी धारदार हथियार से शरीर पर कई बार वार कर मौत के घाट उतार दिया.
"लोकसभा चुनाव में गांव के बूथ पर पोलिंग एजेंट बने थे. इसी वजह से सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोग वोट के लिए आपस में भिड़ गए. उसी वक्त दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई. आज जब अहले सुबह पापा उठकर बाजार की ओर सब्जी खरीदने निकले तो पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने पीट पीटकर धारदार हथियार से मार डाला."- नीतू कुमारी,मृतक की बेटी
'चुनावी रंजिश में की गई हत्या'-कौशलेंद्र कुमार: पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है. घटना की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल बिहारशरीफ में NDA प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार सहित दर्जनों की संख्या जदयू नेता पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराने में जुटी है. वहीं सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि चुनावी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है.