बिहार

bihar

छपरा के बाद अब नालंदा में चुनावी हिंसा, JDU कार्यकर्ता की हत्या, बोले सांसद- 'तलवार-भाला से मारा गया' - nalanda violence

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 3, 2024, 9:43 AM IST

Updated : Jun 3, 2024, 10:20 AM IST

Nalanda Violence: नालंदा में जेडीयू के एक पोलिंग एजेंट की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है. इस घटना पर नालंदा के एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि चुनावी रंजिश में हत्या की गई है. एजेंट को भाला तलवार से मारा गया है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है.

नालंदा में चुनावी हिंसा
नालंदा में चुनावी हिंसा (ETV Bharat)

कौशलेंद्र कुमार, NDA प्रत्याशी, नालंदा (ETV Bharat)

नालंदा: बिहार के छपरा में चुनाव के अगले दिनहिंसा हुई थी और फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हुए थे. ऐसा ही एक और मामला नालंदा से सामने आया है. यहां चुनावी रंजिश में जेडीयू के कार्यकर्ता की निर्मम हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार जदयू का पोलिंग एजेंट बनने के बाद से कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी मिल रही थी.

नालंदा में जदयू कार्यकर्ता की हत्या: घटना परबलपुर थाना क्षेत्र मऊआ गांव की है. मृतक जद(यू) नेता की पहचान स्व. ब्रह्मदेव महतो के 62 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

'पोलिंग एजेंट बनने पर मिल रही थी धमकी': परिजनों ने बताया कि अनिल कुमार सोमवार की सुबह अपनी पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. तभी पहले से घात लगाए चार से पांच लोगों ने पहले तो बेरहमी से उनकी पिटाई की. फिर किसी धारदार हथियार से शरीर पर कई बार वार कर मौत के घाट उतार दिया.

"लोकसभा चुनाव में गांव के बूथ पर पोलिंग एजेंट बने थे. इसी वजह से सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोग वोट के लिए आपस में भिड़ गए. उसी वक्त दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई. आज जब अहले सुबह पापा उठकर बाजार की ओर सब्जी खरीदने निकले तो पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने पीट पीटकर धारदार हथियार से मार डाला."- नीतू कुमारी,मृतक की बेटी

'चुनावी रंजिश में की गई हत्या'-कौशलेंद्र कुमार: पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है. घटना की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल बिहारशरीफ में NDA प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार सहित दर्जनों की संख्या जदयू नेता पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराने में जुटी है. वहीं सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि चुनावी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है.

"इस तरह की घटना से दुख होता है. जदयू के पोलिंग एजेंट थे. कुछ लोग पहले से इन पर घात लगाए हुए थे. अनिल सक्रिय कार्यकर्ता थे. शव देखकर लग रहा है कि इनपर तलवार-भाला से हमला किया गया है. काट कर मार दिया गया है. गांव के लोगों ने घटना को अंजाम दिया है."- कौशलेंद्र कुमार, NDA प्रत्याशी, नालंदा

'जमीन विवाद में हत्या': इस घटना को लेकर हिलसा डीएसपी ने बताया कि जमीनी विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है. चुनाव को लेकर इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. पूरे मामले में परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है.

"प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. चुनावी माहौल में इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."-गोपाल कृष्णा, डीएसपी, हिलसा -2

इसे भी पढ़ें-

छपरा हिंसा का दोषी कौन? JDU ने किया खुलासा, RJD ने मृतक के परिजनों को सौंपा 10 लाख का चेक - Chapra violence

छपरा हिंसा की जांच तेज, राबड़ी आवास पहुंची SIT की टीम - chapra violence

Last Updated : Jun 3, 2024, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details