हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधायक विनेश फोगाट एक्शन मोड में, जुलाना में फुटपाथ में रोड़ा कम डालने पर जेई को लताड़ा - MLA VINESH PHOGAT IN ACTION MODE

जुलाना हलके के गांवों का दौरा कर रहीं कांग्रेस की विधायक विनेश फोगाट ने जुलाना में बन रहे फुटपाथ का निरीक्षण किया.

विधायक विनेश फोगाट एक्शन मोड में
विधायक विनेश फोगाट एक्शन मोड में (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 24, 2025, 9:57 PM IST

जींद: शुक्रवार को जुलाना हलके के गांवों का दौरा कर रहीं कांग्रेस की विधायक विनेश फोगाट ने जुलाना में बन रहे फुटपाथ का निरीक्षण किया. दरअसल, कस्बे में हांसी रोड पर 800 मीटर की दूरी तक नगर पालिका द्वारा 50 लाख की लागत से फुटपाथ को पक्का कराया जा रहा है. इस दौरान पाई गई अनियमितताओं पर फोगाट ने मौके पर जेई को बुलाकर फटकार लगाई.

उन्होंने सबसे पहले मौके पर जेई को बुलाकर फुटपाथ को उखड़वाया और सैंपल लेने के लिए पेटी से माप किया. माप करने पर फुटपाथ में रोड़ा कम मिला, जिस पर विनेश फोगाट ने जेई को लताड़ा. विधायक ने जेई से रोड़े के बारे में पूछा, जिस पर जेई ने 7 इंच रोड़ा बताया. जांच की गई तो 4 इंच रोड़ा कम मिला, इस पर विधायक ने जुलाना नगर पालिका के सचिव पूजा साहू से फोन पर बात की.

विधायक विनेश फोगाट एक्शन मोड में (Etv Bharat)

विधायक फोगाट ने सचिव से की बात : विधायक ने कहा कि फुटपाथ के निर्माण में रोड़ा कम डाला गया है. इस पर सचिव ने बताया कि उन्हें रिपोर्ट दी गई है कि पूरा माल डाला जा रहा है. इस पर विधायक ने कहा कि माल पूरा नहीं डाला गया है. आप मौके पर पहुंचकर जांच करों.

विधायक विनेश ने जेई से किए सवाल जवाब : विधायक विनेश फोगाट और जेई के बीच हुई बातचीत को यूं समझिए...

विधायक फोगाट -"आपकी देख रेख में काम चल रहा है तो आपने जांच क्यों नहीं की."

जेई - "जो भी उच्चाधिकारी आदेश देंगे, तो अब रोड़े को पूरा कर दिया जाएगा."

विधायक फोगाट - "अब फुटपाथ पूरा बनने वाला है. तीन जगह जांच की गई है. तीनों में रोड़ा कम मिला है."

जेई -"इसे पूरा करवा देंगे मेडम!"

विधायक फोगाट - "अगर इसे दोबारा उखाड़ंगे तो क्या समाधान हो जाएगा."

जेई - "अभी तक कोई भी पेमेंट नहीं हुई है."

विधायक फोगाट - "जिस काम की सरकार ने मंजूरी दे दी तो उसकी पेमेंट भी होगी. ये आम लोगों के खून पसीने की कमाई से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं."

इसे भी पढ़ें :कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने अधिकारी को फटकारा, फोन कर ठेकेदार की भी लगाई क्लास, बोली- थर्ड क्वालिटी का हो रहा काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details