जींदःहरियाणा के जींद की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट रविवार को खनौरी बॉर्डर पर पहुंची. उन्होंने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल जैसे लोगों की समाज को जरूरत है. इसलिए अब समय आ गया है कि डटकर मुकाबला किया जाए. अगर बार-बार मैदान की लाइन को टच करके जाएंगे तो विरोधी भी सोचेगा कि हम कमजोर है.
दरअसल, खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत है.
आम और किसान आंदोलन से जुड़ेःमौके पर कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने हरियाणा और पंजाब के सभी किसानों और लोगों से इस आंदोलन से जुड़ने की की अपील की है. इसी बीच रविवार को विनेश फोगाट भी यहां पहुंची और उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की समाज को जरूरत है. हर दिन और हर घंटा उनके लिए मुश्किल होता जा रहा है. वो ये सब सिर्फ हमारे लिए कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने पंजाब और हरियाणा के लोगों से अपील है कि वो इस आंदोलन से जुड़े और डटकर मुकाबला करें.