जयपुर. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित की जाने वाली देश की सबसे बड़ी सिविल सर्विसेज परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आ गया है. सिविल सर्विस परीक्षा में राजस्थान के आईएएस और गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार के बेटे विनायक कुमार का चयन हुआ है. विनायक कुमार की ऑल इंडिया 180वी रैंक आई है. पहले ही अटेम्प में सफलता प्राप्त कर चुके विनायक कुमार ने इसी साल जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से MBBS किया है. परीक्षा में सिलेक्शन होने के बाद Etv भारत से खास बातचीत में विनायक ने कहा कि अगर मन में किसी भी लक्ष्य को पूरा करने की इच्छा शक्ति हो तो, कोई राह मुश्किल नहीं होती. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पापा आईएएस थे तो इस सिलेक्शन में उनका मार्गदर्शन काफी कारगर रहा.
पापा को देख IAS की तरफ झुकाव था :विनायक कुमार ने बताया कि अपने सिलेक्शन को लेकर वो संतुष्ट हैं. हालांकि अपेक्षा तो हमेशा जायदा की रहती है, लेकिन जिस तरह की तैयारी और समय दिया उसके लिहाज में 180 वीं रैंक से खुश हूं. विनायक ने कहा कि आईएएस बनने की प्रेरणा पापा (आनंद कुमार) को देखकर मिली. कॉलेज करते वक्त ही आईएएस की तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन इस बीच में नीट का एग्जाम दिया, उसमें सिलेक्शन हो गया. एमबीबीएस करते वक्त ही IAS की तैयारी की. हालांकि, कॉलेज के समय थोड़ा सा कंफ्यूज था कि डॉक्टरी को आगे रखें या आईएएस की तरफ ज्यादा ध्यान दें, लेकिन फाइनली आईएएस की तरफ जाने का तय किया. इसके बाद परीक्षा के लिए तैयारी शुरू की. परिणाम आप सभी के सामने हैं.