उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीमार महिला को 5 किमी डोली से सड़क तक लाए ग्रामीण, सिस्टम की बेरुखी से खफा - sick woman hospital doli - SICK WOMAN HOSPITAL DOLI

Injured Woman Hospital On Doli पर्वतीय अंचलों के कई गांव आज भी सड़क सुविधा से महरूम हैं. जिससे लोगों को आए दिन परेशानियों से दो चार होना पड़ता है. वहीं नैनीताल जिले के ओखलकांडा सुनकोट गांव में एक महिला के घायल होने पर उसे ग्रामीणों ने डोली के सहारे सड़क तक लाए.

injured woman hospital on doli
घायल महिला को डोली से पहुंचाया हॉस्पिटल (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 2, 2024, 6:46 AM IST

Updated : Aug 2, 2024, 10:14 AM IST

बीमार महिला को डोली से सड़क तक पहुंचाया (Video-ETV Bharat)

हल्द्वानी: पहाड़ का पीड़ा किसी से छिपी नहीं है. सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य, सड़क और चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने के बड़े-बड़े दावे तो करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है. नैनीताल जिले के ओखलकांडा में एक घायल महिला को डोली के सहारे 5 किलोमीटर कंधों पर रखकर ग्रामीण नजदीकी मोटर मार्ग तक लाए, जिसके बाद 18 किलोमीटर दूर अस्पताल ले गए.

नैनीताल जिले के ओखलकांडा स्थित सुनकोट गांव निवासी 27 वर्षीय दीपा देवी खेत में घास काटने के दौरान गिर गई थी. महिला के चोटिल होने पर उन्हें सुनकोट गांव से अस्पताल ले जाना था, लेकिन वो पैदल चलने की स्थिति में नहीं थी. इसके बाद ग्रामीणों ने घायल दीपा देवी को 5 किलोमीटर डोली में बैठाकर पैदल ही उबड-खाबड रास्तों और जंगल से गुजरते हुए नजदीकी मोटर मार्ग तक लाए. वहां से घायल महिला को प्राइवेट वाहन से 18 किलोमीटर दूर प्राथमिक उपचार केंद्र ढोली गांव में उपचार दिया गया.गिरने से दीपा के सिर में नौ टांके लगे हैं.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि वो पिछले कई सालों से गांव तक सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को कोई सुनने वाला नहीं है.ग्रामीणों को प्रशासन से झूठे आश्वासन मिले, लेकिन धरातल में हाल जस के तस हैं. पूर्व ग्राम प्रधान मदन सिंह नौलिया, डीकरनाथ गोस्वामी, पूरन नाथ गोस्वामी, भगवान सिंह बोरा, ईश्वर सिंह बोरा, पूरन बोरा आदि ग्रामीणों ने घायल दीपा को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. ग्रामीणों ने सरकार और जिला अधिकारी से ग्रामीण सड़क और गांव में अस्पताल बनाने की मांग की है.

पढ़ें-सिस्टम की हकीकत, बीमार युवती को डंडी-कंडी के सहारे पहुंचाया हॉस्पिटल

Last Updated : Aug 2, 2024, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details