पुलिस नक्सली मुठभेड़ पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल, परिजन बोले फर्जी मुठभेड़ में ग्रामीणों को मारा - कोयलीबेड़ा
Questions On Naxalite Encounter 25 फरवरी को जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.जिसके बाद पुलिस ने नक्सलियों का शव बरामद किया था.इस मुठभेड़ को लेकर अब मारे गए लोगों के परिजनों ने सवाल उठाए हैं.
कांकेर :25 फरवरी को जवानों और नक्सलियों के बीच थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भोमरा, हुरतराई, मिच्चेबेड़ा के पास मुठभेड़ हुई थी. सर्चिंग के बाद नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. अब पुलिस की कहानी पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं. ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ की है. कोयलीबेड़ा में मुठभेड़ में मारे गए लोगों के परिजन सामने आए. पुलिस मुठभेड़ में मारे गए तीनों लोग कोयलीबेड़ा क्षेत्र के मरदा गांव के रहने वाले थे. जिनके नाम रामेश्वर नेगी, सुरेश तेता और अनिल कुमार हिडको था.जिन लोगों की मौत हुई उनके पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक पासबुक परिजन अपने साथ लाए थे.
मृतक अनिल का निर्वाचन कार्ड
अनिल कुमार का आधार नंबर
क्या है ग्रामीणों का आरोप :बदरगी पंचायत अंतर्गत आश्रित गांव मरदा के सरपंच मनोहर गावड़े ने बताया कि ''रामेश्वर नेगी और सुरेश तेता मेरे गांव के रहने वाले हैं. आदिवासी लोग जंगल से आश्रित रहते हैं. हमेशा जंगल से लकड़ी से लेकर रस्सी पत्ता सब लाकर जीवन यापन करते हैं. हमारे क्षेत्र में जंगल बिना जाए हमारा जीवन अधूरा है. एक-दो दिन में तेंदूपत्ता का सीजन है. बूटा कटाई का सीजन अप्रैल में है, जब पत्ता तोड़ने लायक हो जाता है .अभी से लोग रस्सी जुगाड़ के रखे रहते हैं. ये लोग रस्सी के लिए जंगल गए थे. इसी बीच इन लोगों को पुलिस वालों ने नक्सली बताकर मार दिया. 2 दिन के लिए घर में बात कर ये लोग जंगल गए थे. हम भी जा रहे हैं. गांव के लोग हैं. इन लोग और परिवार वाले भी बोल रहे हैं. यह लोग 2 दिन के लिए गए थे.''
मृतक की पत्नी ने भी लगाए आरोप :पैरवी गांव के रहने वाले मारे गए अनिल हिडको की पत्नी सुरजा ने बताया कि ''अनिल हिडको मेरा पति है.जंगल में तेंदूपत्ता की रस्सी लेने के लिए गए थे. हाथ में सिर्फ टॉर्च और टांगी लेकर जंगल गए थे. मेरा पति खेती किसानी का काम करता था. हम लोग मिलकर सिर्फ घर का काम करते थे.'' वहीं मारे गए मरदा गांव के सुरेश तेता की पत्नी ने बताया कि '' मेरा पति चावल दाल लेकर रस्सी लेने गया था. मेरा पति नक्सली नहीं है. जो सामान दिख रहे हैं, वह सामान तो वह लेकर गए ही नहीं थे. मोबाइल लेकर गए थे.''
मरदा का पहचान पत्र
एसपी का अलग तर्क :पूरे मामले को लेकर कांकेर एसपी आई के एलेसेला ने कहा कि मुठभेड़ हुई थी. उनके परिजन आए हैं. पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी परिजनों को हैंडओवर कर दी जाएगी. मारे गए नक्सली कौन-कौन वारदात में शामिल थे अभी हमारे पास रिकॉर्ड नहीं है. अभी पहचान हुई है. आगे जानकारी मिल जाएगी.
''यदि उनको कोई शक है या लगता है कि यहां गलत है तो मजिस्ट्रेट जांच में अपना पक्ष रख सकते हैं. पुलिस की तरफ से किसी प्रकार का गलत काम नहीं हुआ है. मुठभेड़ हुआ है जहां पर राजू सलाम और उसके मिलिट्री कंपनी वाले थे. मुठभेड़ के बाद नक्सलियों का साथ देने वाले ग्रामीण हर बार इसी तरह का आरोप लगाते हैं.'' आईके एलेसेला,एसपी
मुठभेड़ फर्जी है या असली ये एक जांच का विषय है. लेकिन परिजन और गांववालों के अपने अपने दावे हैं.