बलरामपुर :जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत इंद्रावतीपुर में झारखंड की कंपनी सर्वे और उत्खनन का काम कर रही है.जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया है. ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा के प्रस्ताव मंजूरी के बिना और निजी भूमि स्वामी की सहमति के बिना ही उत्खनन का काम हो रहा है.जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने किया है.आपको बता दें कि ये काम मेसर्स एस.जे. मिनरल्स प्रोपराइटर ज्योति बजाज कार्ट रांची के अंडर में हो रहा है.
प्रशासन पर दबाव बनाने का आरोप :इंद्रावतीपुर गांव के लोगों ने निजी भूमि पर बिना सहमति के सर्वे और उत्खनन के काम का विरोध किया है.इस काम के विरोध को लेकर प्रशासनिक दबाव का आरोप भी ग्रामीणों ने लगाए हैं. ग्रामीणों ने इस काम के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें ग्रामीणों ने प्रशासन पर दबाव बनाने का आरोप भी लगाया है.
तहसीलदार पर धमकाने का आरोप : सर्व आदिवासी समाज के युवा अध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने खनिज उत्खनन और सर्वे को लेकर सवाल किया था.जिसके बाद नायब तहसीलदार राहुल केसरी ने जबरन सर्वे करने का दबाव बनाया.इस दौरान तहसीलदार ने अभद्रता और दुर्व्यवहार भी किया. जिससे सभी ग्रामीणों की भावना को ठेस पहुंची है. ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार पर कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यदि नायब तहसीलदार पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र प्रदर्शन होगा.