लक्सर: मुंडाखेड़ा कला गांव में दो माह से चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय महासचिव अजय वर्मा की अगुवाई में प्रदर्शन किया. दस दिनों के भीतर व्यवस्था में सुधार न होने पर बिजली घर की तालाबंदी कर विभागीय अधिकारियों का घेराव कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. लोगों का कहना है कि विद्युत व्यवस्था चरमराने से उनके दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं.
लक्सर तहसील क्षेत्र के मुंडाखेड़ा कला गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित होकर भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय महासचिव अजय वर्मा की अगुवाई में लक्सर बिजली घर में जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था कि पहले गांव की विद्युत आपूर्ति लक्सर बिजली घर से की जाती थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से गांव की विद्युत आपूर्ति लक्सर बिजली घर से हटाकर पिपली बिजली घर से जोड़ दी गई है. जिससे गांव में पिछले दो माह से बिजली आपूर्ति पूरी तरह चरमरा हुई है.