छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जन समस्या निवारण शिविर में आए 163 आवेदन, 85 का तत्काल किया निराकरण - RESOLUTION CAMP IN KOREA

कोरिया जिले के ग्राम बचरा पोड़ी में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर को दौरान लोगों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया.

RESOLUTION CAMP IN KOREA
कोरिया में जन समस्या निवारण शिविर (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 17, 2024, 7:05 AM IST

Updated : Nov 17, 2024, 7:18 AM IST

कोरिया : जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जिला प्रशासन ने जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया. ग्राम बचरा पोड़ी के स्कूल मैदान में आयोजित इस शिविर में जिले के सभी सरकारी विभागों ने अपने अपने काउंटर लगाए. जहां आम जनों को होने वाली समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया.

शिविर में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग : कोरिया जिला प्रशासन की ओर से लगाए गए शिविर में सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंचे. शिविर में क्षेत्रीय विधायक भैया रजवाड़े और कोरिया कलेक्टर चंदन संजय त्रिपाठी भी मौजूद रहे. उनके समक्ष लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं रखी, जिसका अध्ययन कर संबंधित विभाग को समस्या का निराकरण करने के आदेश दिए गए.

शिविर में लगाए गए 163 आवेदन : कोरिया जिला प्रशासन की जन समस्या निराकरण शिविर में 163 आवेदन मिले. इनमें 17 आवेदन शिकायतों को लेकर थी, जबकि 146 आवेदन अपनी अपनी मांगों को लेकर लोगों ने लगाई थी. प्रशासनिक अमले ने 85 आवेदनों का निराकरण शिविर में ही कर दिया. बाकी 78 आवेदनों को समय सीमा के भीतर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए गए है, जिसमें ज्यादातर मामले राजस्व संबंधित हैं.

शिविर में आए लोगों की समस्याओं का किया गया निराकरण (ETV Bharat Chhattisgarh)

जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन बहुत ही बढ़िया था, जहां किसानों की समस्याओं का फौरन निराकरण किया गया. इस शिविर को लगाने का यही उद्देश्य है कि किसान भाइयों को अपनी समस्याओं को लेकर जिला स्तर, जनपद स्तर और ब्लाक स्तर पर दफ्तरों के चक्कर न काटना पड़े. शिविर के माध्यम से ही उनके समस्याओं का समाधान हो जाए. : भैयालाल राजवाड़े, विधायक, बैकुंठपुर विधानसभा

कलेक्टर ने शिविर को बताया सफल : शिविर में मौजूद कोरिया कलेक्टर चंदन संजय त्रिपाठी ने कहा कि बहुत हद तक कोशिश यह रहती कि सारे प्रकरणों का यहां पर निराकरण हो सके. लेकिन जैसे कि आपको विदित है कि राजस्व में तो स्पेशली न्यायालय के रूप में भी हम लोग कार्य करते हैं तो बहुत सारे ऐसे मामले होते हैं जो कोर्ट में पेंडिंग रहते हैं. उसको हम लोग विधि के अनुसार स्पीडअप कर सकते हैं.

मैं इसे बहुत सफल शिविर मानती हूं. क्योंकि लोग भी बहुत अच्छी संख्या में आए हुए थे और हेल्थ की शिविर या फिर वेटरिनरी का जो भी स्टॉल लगा था, उससे लोगों को फायदा भी हुआ है. जो पट्टा बने हैं, वह बांट भी सके. तो यह शिविर सफल रहा है. : चंदन संजय त्रिपाठी, कलेक्टर, कोरिया

जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर सभी विकासखंडों में अलग अलग तारिखों में जिला प्रशासन लगाती रहती है. इन शिविरों में ज्यादातर जो राजस्व के मामले पेंडिंग रहते हैं, उसका निराकरण किया गया. शिविर के जरिए जितनी भी सरकारी स्कीम चल रही है, उससे लोगों को अवगत कराया जाता है. इसके अलावा और भी जो नई स्कीम आती है, वह भी लोगों को बताई जाती है.

छत्तीसगढ़ में पुलिस आरक्षक भर्ती शुरू, जानिए इस जिले का हाल
छत्तीसगढ़ खेल युवा कल्याण विभाग में भर्ती, 29 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई
दुर्ग भिलाई में नकली पनीर की फैक्ट्री का खुलासा, प्रशासन, सांसद ने कही कार्रवाई की बात
Last Updated : Nov 17, 2024, 7:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details