कोरिया : जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जिला प्रशासन ने जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया. ग्राम बचरा पोड़ी के स्कूल मैदान में आयोजित इस शिविर में जिले के सभी सरकारी विभागों ने अपने अपने काउंटर लगाए. जहां आम जनों को होने वाली समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया.
शिविर में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग : कोरिया जिला प्रशासन की ओर से लगाए गए शिविर में सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंचे. शिविर में क्षेत्रीय विधायक भैया रजवाड़े और कोरिया कलेक्टर चंदन संजय त्रिपाठी भी मौजूद रहे. उनके समक्ष लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं रखी, जिसका अध्ययन कर संबंधित विभाग को समस्या का निराकरण करने के आदेश दिए गए.
शिविर में लगाए गए 163 आवेदन : कोरिया जिला प्रशासन की जन समस्या निराकरण शिविर में 163 आवेदन मिले. इनमें 17 आवेदन शिकायतों को लेकर थी, जबकि 146 आवेदन अपनी अपनी मांगों को लेकर लोगों ने लगाई थी. प्रशासनिक अमले ने 85 आवेदनों का निराकरण शिविर में ही कर दिया. बाकी 78 आवेदनों को समय सीमा के भीतर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए गए है, जिसमें ज्यादातर मामले राजस्व संबंधित हैं.
जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन बहुत ही बढ़िया था, जहां किसानों की समस्याओं का फौरन निराकरण किया गया. इस शिविर को लगाने का यही उद्देश्य है कि किसान भाइयों को अपनी समस्याओं को लेकर जिला स्तर, जनपद स्तर और ब्लाक स्तर पर दफ्तरों के चक्कर न काटना पड़े. शिविर के माध्यम से ही उनके समस्याओं का समाधान हो जाए. : भैयालाल राजवाड़े, विधायक, बैकुंठपुर विधानसभा