उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

माजरी ग्रांट के ग्रामीणों ने स्टोन क्रशर का किया विरोध, लक्सर में खनन भंडारण में घुसकर किया हमला

Doiwala Majri Grant Village डोईवाला माजरी ग्रांट के ग्रामीणों ने स्टोन क्रशर का जमकर विरोध किया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में स्टोन क्रशर लगने से उन्हें आए दिन परेशानियों का सामना करना होगा. साथ ही गांव की आबोहवा भी खराब होगी. इसलिए वो गांव में स्टोन क्रशर लगाने को लेकर मुखर हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 15, 2024, 12:02 PM IST

Updated : Feb 15, 2024, 12:11 PM IST

माजरी ग्रांट के ग्रामीणों ने स्टोन क्रशर का किया विरोध

डोईवाला:डोईवाला के माजरी ग्रांट के ग्रामीण क्षेत्र में लग रहे स्टोन क्रशर का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि गांव के बीच में स्टोन क्रशर लगने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा और स्टोन क्रशर लगने से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचेगा. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में मानकों के विपरीत लग रहे स्टोन क्रशर का वो लगातार विरोध कर रहे हैं.

डोईवाला के माजरी ग्रांट व फतेहपुर क्षेत्र के ग्रामीण स्टोन क्रशर लगाए जाने का विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि स्टोन क्रशर बिना मानक पूरे ही लगाया जा रहा है. जिस स्थान पर स्टोन क्रशर लग रहा है उसके पास पहले से ही परिवार रह रहे हैं और उसके ऊपर हाई टेंशन लाइन भी गुजर रही है. आबादी क्षेत्र के आसपास स्टोन क्रशर लगने से ग्रामीणों का सोना भी मुश्किल हो जायेगा. ग्राम प्रधान अनिल पाल ने कहा कि वो ग्रामीणों के साथ खड़े हैं और ग्रामीण फतेहपुर क्षेत्र में स्टोन क्रशर लगाए जाने का विरोध कर रहे हैं. कहा कि ग्रामीणों को विश्वास में लिए बिना जल्दबाजी में स्टोन क्रशर लगाया जा रहा है और ग्रामीण किसी भी कीमत पर स्टोन क्रशर नहीं लगने देंगे.
पढ़ें-कोटद्वार में खनन माफियाओं पर कार्रवाई, 30 ट्रैक्टर ट्राली हुईं सीज

वहीं तहसीलदार सोहन सिंह ने बताया कि स्टोन क्रशर लगाए जाने का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं और पूरे मामले की मौके पर आकर जांच पड़ताल की जा रही है. अगर नियमों के विरुद्ध स्टोन क्रशर लगाया गया तो कार्य को रोका जाएगा. ग्रामीण गुरनाम सिंह का कहना है कि उन्होंने पहले डोईवाला उपजिलाधिकारी से भी स्टोन क्रशर ना लगाए जाने को लेकर वार्ता की. अब जल्द मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेंगे और स्टोन क्रशर के खिलाफ जल्द ट्रैक्टर रैली भी निकाली जाएगी.
पढ़ें-लक्सर में जोरों पर चल रहा अवैध खनन का खेल, रात के अंधेरे में गरज रही जेसीबी मशीनें

लक्सर में खनन भंडारण में घुसकर हमला:लक्सर में हमलावरों ने खनन भंडारण में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. वहीं कमरे में सो रहे तीन लोगों पर हमला बोल दिया. किसी तरह तीनों ने भागकर अपनी जान बचाई. पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Feb 15, 2024, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details