झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में सियार को ग्रामीणों ने घेर कर मारा डाला, वन विभाग माइकिंग कर लोगों को कर रहा अलर्ट - Villagers Killed Jackal - VILLAGERS KILLED JACKAL

Jackal in Dhanbad.धनबाद में सियार आतंक का पर्याय बने हुए हैं. इस कारण ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. इस क्रम में एक गांव में फिर सियार घुस आया, फिर ग्रामीणों ने जो किया वह जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

Villagers Killed Jackal
पेट्रोलिंग करते और माइकिंग करते वन विभाग के पदाधिकारी. (कोलाज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2024, 3:20 PM IST

Updated : Sep 20, 2024, 3:34 PM IST

धनबादः जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह और कोरियाटांड़ गांव में सियारों का आतंक जारी है. पिछले दिनों सियार ने नौ लोगों के ऊपर हमला कर दिया था. जिसके बाद इलाके में दहशत कायम है और ग्रामीण हाथों में लाठी-डंडे और टॉर्च लेकर पहरेदारी करने को विवश हैं.

सियार से बचाव के लिए माइकिंग करते वन विभाग के पदाधिकारी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

ग्रामीणों ने एक सियार को मार डाला

इसी क्रम में कोरियाटांड़ में गुरुवार की रात एक सियार गांव में घुस आया. जिसके बाद ग्रामीणों ने डर के मारे सियार को घेरकर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है.

वन विभाग ने लोगों को किया अलर्ट

वहीं दूसरी ओर वन विभाग की टीम रात्रि में गांव में माइकिंग के जरिए घरों में रहने और बच्चों का विशेष ख्याल रखने की अपील कर रही थी. वन विभाग के पदाधिकारी लोगों से सियार से दूर रहने और रात्रि में घर से नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं.

ग्रामीणों से मिले रेंजर और डीएफओ

वन विभाग के रेंजर एके मंजुल अपनी टीम के साथ कुर्मीडीह पहुंचे. उन्होंने गांव का निरीक्षण किया और संभावित स्थानों की जांच की. सियार के हमले से घायल परिवार से भी रेंजर ने मुलाकात कर उनका हाल जाना. साथ ही डीएफओ भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे.

एक दर्जन सियार होने की संभावना

ग्रामीणों के मुताबिक करीब एक दर्जन सियार गांव के आसपास झाड़ियों में छिपे हैं. सियार के हमले के बाद गांव में दहशत का माहौल है. गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव के लोग रात्रि में पहरेदारी कर रहे हैं. साथ ही वन विभाग की टीम भी रात्रि में पेट्रोलिंग कर रही है.

सियार के हमले से नौ लोग हो गए थे घायल

बताते चलें कि बरवाअड्डा के कुर्मिडीह और बड़ा पिछड़ी में सियार ने गांव में घुसकर हमला कर दिया था. जिसमें नौ लोग जख्मी हो गए थे. सभी घायलों को एसएनएमएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ें-

धनबाद में सियार का आतंक: हमले में 9 लोग जख्मी, ग्रामीणों में दहशत - Jackal Attack In Dhanbad

धनबाद: सियार के हमले में तीन लोग घायल, अस्पताल में कराए गए भर्ती

धनबादः अकेले बच्चे पर झपट पड़ा सियार, पिता ने बचाई जान

Last Updated : Sep 20, 2024, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details