राजसमंद : जिले के खमनोर थाना क्षेत्र के चिकलवास के पास खांड्या बस्ती में तीन युवकों को चोर समझकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक अब न्याय की गुहार लगाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे हैं. उनका दावा है कि न उनके द्वारा कोई चोरी की गई और न ही अपराधिक कृत्य किया, फिर भी गांववालों ने बिना किसी जांच-पड़ताल के उन्हें पीटा गया. युवकों ने कहा कि यदि पुलिस समय पर न पहुंचती, तो उनके साथ कोई बड़ा घटना हो सकता था.
घटना को लेकर मुझे ज्ञापन मिला है. खमनोर थाना प्रभारी को प्रकरण की निष्पक्ष जांच करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं- महेंद्र पारीक, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक, राजसमंद
यह घटना 12 फरवरी की रात की बताई जा रही है. शिशोदा निवासी लालूराम गमेती और केशुलाल गमेती ने बताया कि वे अपनी गाड़ी से सफर कर रहे थे, लेकिन अचानक गाड़ी का डीजल खत्म हो गया. मजबूरन उन्होंने अपनी गाड़ी खांड्या के पास खड़ी कर दी और उसमें बैठकर किसी सहायता की प्रतीक्षा करने लगे. उनका आरोप है कि गांव के कुछ लोग वहां पहुंचे और बिना कुछ पूछे उन्हें चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया. पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने बार-बार सफाई दी, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी.