ETV Bharat / state

महिला कारोबारियों ने बजट पर जताई निराशा, बोली- महिला उद्यमिता को लेकर बड़ी घोषणा नहीं - RAJASTHAN BUDGET 2025

बजट को लेकर महिला उद्यमियों ने निराशा जताते हुए कहा कि इसमें महिला उद्यमियों के लिए कोई विशेष पहल नहीं की गई है.

Rajasthan Budget 2025
महिला कारोबारियों ने बजट पर जताई निराशा (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2025, 4:04 PM IST

जयपुर : राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने राज्य का बजट पेश कर दिया है, लेकिन महिला उद्यमियों ने इस बजट में अपने लिए कोई बड़ी घोषणा न होने पर निराशा व्यक्त की है. फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड इंडस्ट्री (फोर्टी) की महिला विंग की अध्यक्ष अलका गौड़ ने कहा कि बजट में महिला उद्यमियों के लिए कोई विशेष पहल नहीं की गई, जिससे उन्हें निराशा हुई है. हालांकि, ड्रोन दीदी और लखपति दीदी जैसे कार्यक्रमों के बारे में घोषणाएं की गईं, जिनसे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिल सकती है.

अलका गौड़ ने कहा कि इसके अलावा, पत्नी के साथ प्रॉपर्टी खरीदने पर छूट देने का प्रस्ताव आम जनता को लाभ पहुंचाने वाला है. उन्होंने यह भी कहा कि इस बजट का ज्यादा फोकस यूथ और किसान पर था. इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी ध्यान दिया गया है, लेकिन पुराने औद्योगिक क्षेत्रों के सुधार पर विशेष चर्चा नहीं की गई. उनका मानना था कि महिला उद्यमियों को विशेष रूप से कारोबार पर सब्सिडी या लोन देने की घोषणाएं की जानी चाहिए थीं.

महिला कारोबारियों की प्रतिक्रिया (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- बजट में ऊर्जा: 6400 मेगावाट से ज्यादा उत्पादन, 5700 मेगावाट के नए प्लांट, 180 जीएसएस बनेंगे व 150 यूनिट मिलेगी फ्री बिजली

युवाओं पर फोकस : फोर्टी की जनरल सेक्रेटरी ललिता कुच्छल ने इस बजट को युवाओं पर केंद्रित बताया और कहा कि सरकार ने युवाओं के रोजगार और स्किल डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि इससे युवाओं में अपराध की प्रवृत्ति कम होने की संभावना है. बजट में सरकार ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के प्रयास किए हैं.

महिलाओं को प्रशिक्षित करने की जरूरत : वहीं, महिला कारोबारी डॉ. मेघा शर्मा ने कहा कि सरकार ने ड्रोन दीदी और लखपति दीदी कार्यक्रमों का उल्लेख किया है, लेकिन महिला उद्यमियों को पहले बेहतर तरीके से प्रशिक्षित करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण पर अगर सरकार और ध्यान देती, तो उद्योगों में महिलाओं की भागीदारी और बढ़ सकती थी.

इसे भी पढ़ें- बजट में राजस्थान वाटर ग्रिड कॉर्पोरेशन की घोषणा, 4000 करोड़ के होंगे काम

इसे भी पढ़ें- वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया बजट, जानें क्या रहे 10 सबसे बड़े ऐलान

जयपुर : राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने राज्य का बजट पेश कर दिया है, लेकिन महिला उद्यमियों ने इस बजट में अपने लिए कोई बड़ी घोषणा न होने पर निराशा व्यक्त की है. फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड इंडस्ट्री (फोर्टी) की महिला विंग की अध्यक्ष अलका गौड़ ने कहा कि बजट में महिला उद्यमियों के लिए कोई विशेष पहल नहीं की गई, जिससे उन्हें निराशा हुई है. हालांकि, ड्रोन दीदी और लखपति दीदी जैसे कार्यक्रमों के बारे में घोषणाएं की गईं, जिनसे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिल सकती है.

अलका गौड़ ने कहा कि इसके अलावा, पत्नी के साथ प्रॉपर्टी खरीदने पर छूट देने का प्रस्ताव आम जनता को लाभ पहुंचाने वाला है. उन्होंने यह भी कहा कि इस बजट का ज्यादा फोकस यूथ और किसान पर था. इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी ध्यान दिया गया है, लेकिन पुराने औद्योगिक क्षेत्रों के सुधार पर विशेष चर्चा नहीं की गई. उनका मानना था कि महिला उद्यमियों को विशेष रूप से कारोबार पर सब्सिडी या लोन देने की घोषणाएं की जानी चाहिए थीं.

महिला कारोबारियों की प्रतिक्रिया (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- बजट में ऊर्जा: 6400 मेगावाट से ज्यादा उत्पादन, 5700 मेगावाट के नए प्लांट, 180 जीएसएस बनेंगे व 150 यूनिट मिलेगी फ्री बिजली

युवाओं पर फोकस : फोर्टी की जनरल सेक्रेटरी ललिता कुच्छल ने इस बजट को युवाओं पर केंद्रित बताया और कहा कि सरकार ने युवाओं के रोजगार और स्किल डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि इससे युवाओं में अपराध की प्रवृत्ति कम होने की संभावना है. बजट में सरकार ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के प्रयास किए हैं.

महिलाओं को प्रशिक्षित करने की जरूरत : वहीं, महिला कारोबारी डॉ. मेघा शर्मा ने कहा कि सरकार ने ड्रोन दीदी और लखपति दीदी कार्यक्रमों का उल्लेख किया है, लेकिन महिला उद्यमियों को पहले बेहतर तरीके से प्रशिक्षित करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण पर अगर सरकार और ध्यान देती, तो उद्योगों में महिलाओं की भागीदारी और बढ़ सकती थी.

इसे भी पढ़ें- बजट में राजस्थान वाटर ग्रिड कॉर्पोरेशन की घोषणा, 4000 करोड़ के होंगे काम

इसे भी पढ़ें- वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया बजट, जानें क्या रहे 10 सबसे बड़े ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.