जयपुर : वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज विधानसभा में राजस्थान का बजट पेश कर दिया है. सरकार इस बजट में हर वर्ग के लिए सौगात लेकर आई है. बजट को लेकर कारोबारियों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. इस बजट में उद्योग को लेकर सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं, जिसे कारोबारियों ने सराहा है.
फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि भजनलाल सरकार का यह बजट कारोबार के लिए संजीवनी साबित होगा. उन्होंने कहा कि इस बार बजट में 2 करोड़ के लोन पर 8% की छूट सरकार की तरफ से दी गई है. इससे इंडस्ट्री को बड़ी राहत मिलेगी. एमनेस्टी की स्कीम को लेकर उन्होंने कहा कि यह स्कीम सरकार पहले भी लागू करती रही है, लेकिन इस बार बजट में हर व्यापार पर एमनेस्टी स्कीम लाने की घोषणा की गई है. इसके अलावा स्क्रैप पॉलिसी से काफी फायदा होगा और सरकार इस बार नई स्क्रैप पॉलिसी लाने की बात कह रही है ,तो इससे पुराने वाहनों की संख्या कम हो सकेगी.
इसे भी पढ़ें- वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया बजट, जानें क्या रहे 10 सबसे बड़े ऐलान
रियल स्टेट को फायदा : रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारी आत्माराम गुप्ता ने कहा कि इस बार बजट में रियल एस्टेट को लेकर बड़ी घोषणाएं की गई हैं. उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट बिजनेस जीडीपी में एक बड़ा योगदान देता है. रियल एस्टेट में स्टांप ड्यूटी को लेकर जो घोषणा की गई है, उससे आमजन को काफी फायदा होगा. इस घोषणा के तहत पहले स्टांप ड्यूटी में महिलाओं को छूट दी जाती थी, लेकिन अब हस्बैंड और वाइफ को भी रजिस्ट्री में छूट मिल सकेगी.
वेयरहाउस को इंडस्ट्री का दर्जा : वहीं, कारोबारी अरुण अग्रवाल का कहना है कि इस बजट में विकसित भारत और विकसित राजस्थान की परिकल्पना की गई है. इंडस्ट्री को लेकर कई बड़ी घोषणा की गई हैं. उन्होंने कहा कि हम लंबे समय से वेयरहाउस को इंडस्ट्री का दर्जा देने की मांग कर रहे थे, जो इस बजट में पूरी हुई है. इसके अलावा रिप्स की पॉलिसी में कई भ्रांतियां जुड़ी हुई थी, उसे पूरी तरीके से दूर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- सवा लाख सरकारी और 1.5 लाख प्राइवेट सेक्टर में जॉब, स्टार्टअप को फंड और युवाओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण
इसे भी पढ़ें- बजट में ऊर्जा: 6400 मेगावाट से ज्यादा उत्पादन, 5700 मेगावाट के नए प्लांट, 180 जीएसएस बनेंगे व 150 यूनिट मिलेगी फ्री बिजली