उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चांदनी पर्यटन जोन का विरोध, ग्रामीणों ने की महापंचायत, प्रस्ताव वापस लेने की उठाई मांग - MAHAPANCHAYAT ORGANIZED IN RAMNAGAR

रामनगर में चांदनी जोन खुलने के फैसले के विरोध में ग्रामीणों ने महापंचायत आयोजित की है.

MAHAPANCHAYAT ORGANIZED IN RAMNAGAR
चांदनी पर्यटन जोन के विरोध में ग्रामीणों ने की महापंचायत (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 16, 2025, 5:48 PM IST

Updated : Feb 16, 2025, 7:19 PM IST

रामनगर: बैलपड़ाव रेंज में चांदनी जोन खोलने को लेकर गैबुआ खास गांव में ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ महापंचायत का आयोजन किया. महापंचायत में भारी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया. दरअसल बैलपड़ाव रेंज में नया चांदनी जोन खोलने का निर्णय लिया गया है. जिसका विरोध लगातार कई महीनों से ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है.

महापंचायत में ग्रामीणों ने चांदनी जोन को किसी भी हाल में नहीं खुलने देने की बात कही है. वहीं लगातार बढ़ रहे मानव वन्यजीव संघर्ष के कारण कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. ग्रामीणों ने कहा कि अभी तक कोई नया जोन नहीं खुला है, तब इतनी मौतें हो रही हैं. वहीं, जब नया जोन खोलेगा, तो क्या माहौल रहेगा. ऐसे में अगर चांदनी पर्यटन जोन को खोलने का प्रस्ताव वापस नहीं लिया गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

चांदनी पर्यटन जोन का विरोध (video-ETV Bharat)

वक्ताओं ने कहा कि प्रत्येक ग्रामीण अपनी शिकायत सीएम पोर्टल पर अवश्य करें. जिससे सरकार पर जोन नहीं खोले जाने का दबाव बना रहेगा. जंगल में जानवरों की संख्या बढ़ने के कारण लगातार वन्य जीव संघर्ष बढ़ रहे हैं.

ग्रामीणों ने कहा कि चाहे उन्हें किसी भी हद तक जाना पड़े, वह इस नये पर्यटक जोन को खोलने का विरोध हमेशा करते रहेंगे. रामनगर में लगातार नए पर्यटन जोन खोले जा रहे हैं. जिप्सियां और पर्यटकों के जंगल में जाने से जानवर गांव में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि शाम होते ही वन्यजीव गांव में आकर उनके मवेशियों और पालतू जानवरों को मार रहे हैं. ऐसे में उनका जीना दुश्वार हो गया है.

रामनगर तराई पश्चिमी के डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया कि कुछ लोग क्षेत्र के ग्रामीणों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस जोन को खोलने से पहले वन विभाग द्वारा तकनीकी सर्वे कराया गया है. केयरिंग कैपेसिटी के मुताबिक यह जोन फिट पाया गया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 16, 2025, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details