रामनगर: बैलपड़ाव रेंज में चांदनी जोन खोलने को लेकर गैबुआ खास गांव में ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ महापंचायत का आयोजन किया. महापंचायत में भारी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया. दरअसल बैलपड़ाव रेंज में नया चांदनी जोन खोलने का निर्णय लिया गया है. जिसका विरोध लगातार कई महीनों से ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है.
महापंचायत में ग्रामीणों ने चांदनी जोन को किसी भी हाल में नहीं खुलने देने की बात कही है. वहीं लगातार बढ़ रहे मानव वन्यजीव संघर्ष के कारण कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. ग्रामीणों ने कहा कि अभी तक कोई नया जोन नहीं खुला है, तब इतनी मौतें हो रही हैं. वहीं, जब नया जोन खोलेगा, तो क्या माहौल रहेगा. ऐसे में अगर चांदनी पर्यटन जोन को खोलने का प्रस्ताव वापस नहीं लिया गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
वक्ताओं ने कहा कि प्रत्येक ग्रामीण अपनी शिकायत सीएम पोर्टल पर अवश्य करें. जिससे सरकार पर जोन नहीं खोले जाने का दबाव बना रहेगा. जंगल में जानवरों की संख्या बढ़ने के कारण लगातार वन्य जीव संघर्ष बढ़ रहे हैं.