लखनऊ :रहमानखेड़ा रेलवे फाटक के पास ट्रेन के पहियों से चिंगारियां निकलती देख ग्रामीण सहम गए. ग्रामीण ट्रेन में आग लगने का अनुमान लगाने लगे. खेत में काम कर रहे ग्रामीण यह नजारा देखने के लिए रेल की पटरियों के किनारे तक पहुंच गए. इस पर रेलवे गेटमैन ने परेशान ग्रामीणों को बताया कि यह आग नहीं है. बल्कि ग्राइडिंग के कारण यह चिंगारी निकल रही है. चिकनी हो चुकी रेल की पटरियों में फिर से घर्षण पैदा करने के लिए ग्राइंडिंग की जा रही है. इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
दरअसल, पटरी ट्रेनों के आवागमन के कारण चिकनी हो जाती है. इससे ट्रेनों के संचालन में दिक्कत होती है. कई बार ये सुरक्षित ट्रेन संचालन में भी बाधक बन जाती हैं. ऐसे में आवश्यक घर्षण की जरूरत होती है. इस घर्षण को ग्राइंडिंग से फिर से पैदा किया जाता है. यह ग्राइंडिंग एक विशेष प्रकार की ट्रेन से किया जाता है. यह ट्रेन पटरी पर चलती जाती है, और ग्राइंडिंग भी करती रहती है.