हल्द्वानी:भीमताल विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की खस्ताहाल स्थिति और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर ग्रामीणों ने काठगोदाम स्थित पीएमजीएसवाई कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उनका आरोप है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की मिलीभगत से सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जिसकी जांच की जाए.
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू ने लगाए गंभीर आरोप:दरअसल, आज राज्य आंदोलनकारी और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में ग्रामीण काठगोदाम स्थित पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने धरना देते हुए आरोप लगाया है कि भीमताल और ओखलकांडा क्षेत्र की सड़कों की स्थिति खराब हो चुकी है. सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जो स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है. ग्रामीण सड़क निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन और विरोध कर रहे हैं, लेकिन ठेकेदार की ओर से उन्हें धमकाया जा रहा है.
हरीश पनेरू और ग्रामीणों ने कहा कि 3 साल से वो अधिकारियों के संज्ञान में मामले को डाल रहे हैं, लेकिन अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं. यहां तक कि वो इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन उस पर भी जांच नहीं हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी सड़क निर्माण और मरम्मत के काम में लापरवाही बरत रहे हैं. जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.