उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाय रे सिस्टम, 15 सालों में नहीं बन पाया आपदा में ध्वस्त पुल, ग्रामीणों को नापनी पड़ती है अतिरिक्त दूरी - Bridge collapse in Uttarkashi - BRIDGE COLLAPSE IN UTTARKASHI

Bridge Collapsed In Disaster In Uttarkashi उत्तरकाशी में ग्रामीणों ने कमल नदी पर ध्वस्त पुल के निर्माण की मांग उठाई है. वहीं 15 सालों से पुल का निर्माण नहीं होने से ग्रामीण खफा है. ग्रामीणों का कहना है कि पुल का निर्माण होने से उन्हें बरसात में अतिरिक्त दूरी नहीं नापनी पड़ती.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 29, 2024, 5:45 PM IST

उत्तरकाशी: लगभग डेढ़ दशक पूर्व आपदा में बही 9 गांवों की आवाजाही व खेती करने की सहूलियत लिए कमल नदी पर बना पैदल पुल बीच नदी में लटका पड़ा है. जिसके बनने की राह देखते-देखते ग्रामीण अब मायूस हो चुके हैं. वहीं लोक निर्माण के अधिशासी अभियंता बलराज मिश्रा ने कहा कि पुल के लिए शासन को डीपीआर भेजी गई है,शासन से अनुमति मिलते ही पुल का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ग्रामीणों को आए दिन होती है परेशानी:ग्रामीण बिशन रावत, धनबीर सिंह, प्रहलाद रावत, स्रवण रावत, बलदेव रावत आदि ग्रामीणों ने बताया की 9 गांवों की खेती नदी के दोनों तरफ है. आम दिनों में ग्रामीण अपने हल बैल नदी को पार करके ले जाते हैं, लेकिन बरसात में नदी का जलस्तर बढ़ने से लगभग 7 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी नापकर खेतों में पहुंचना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि चक चंदेली व खलाड़ी छानी को जोड़ने वाली यह पुलिया 9 गांवों की खेती किसानी की सहूलियत के लिए साल 1993 में कमल नदी पर बनाया गया था.

ग्रामीणों को नापनी पड़ती है अतिरिक्त दूरी:जिससे की सभी ग्रामीणों को अपनी नगदी फसलों को सड़क तक पहुंचाने सहित सभी कृषि कार्य करने के लिए काफी सहूलियत मिलने से ग्रामीणों को 7 किलोमीटर सड़क के फेर से छुटकारा भी मिल गया था. वहीं साल 2009 की आपदा में पुलिया बह कर बीच नदी में लटक गई. ग्रामीण बताते हैं कि जब नदी का जलस्तर कम होता है तो नदी को आर पार किया जा सकता है, जैसे ही बरसात शुरू होती है तो जल स्तर बढ़ जाने से खलाड़ी,चक चंदेली, हारकोट,चपटाड़ी,जोगियाडा, पुजेली,नेत्री,चन्देली आदि गांवों को लोगों को 7 किमी पुरोला गांव होते हुए या 5 किलोमीटर नेत्री गांव होते हुए खेतों तक पहुंचना पड़ता है.जिससे कि ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान:ग्रामीणों ने बताया कि यदि यह पैदल पुल बन जाता तो उन्हें खेती करने के लिए समय की बचत के साथ नगदी फसल को सड़क मार्ग तक पहुचाने में सुविधा मिल जाती. ग्रामीण रविन्द्र सजवाण ने कहा कि विभाग की लापरवाही इस कदर है कि पुल निर्माण तो दूर की बात पर अभी तक लटके पुल का लोहा तक नहीं हटाया गया है. जिससे बरसात में नदी से खेतों के कटाव हो रहा है. इस साल भी कई नाली कृषि भूमि बह गई है. ग्राम प्रधान हरिमोहन ने बताया कि उन्होंने पुल की बात कई बार बीडीसी बैठक में भी रखा. साथ ही कई बार लोक निर्माण विभाग को भी लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया पर अभी तक ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.

क्या कह रहे जिम्मेदार:वहीं पुरोला लोनिवि के अधिशासी अभियंता बलराज मिश्रा ने बताया कि पुल के लिए शासन को डीपीआर भेजी गई है. जैसे ही शासन से अनुमति मिलती है, तो वह पर पुल का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसके साथ ही शीघ्र पुराना पुल को खोल दिया जाएगा.

पढ़ें-सत्तिवाला बुल्लावाला के ग्रामीणों को इंतजार होगा खत्म, सुसुआ नदी पर 17 करोड़ की लागत से बनेगा पुल

ABOUT THE AUTHOR

...view details