झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत, ग्रामीणों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन - PROTEST OVER DEATH

रांची में ग्रामीणों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया. नगड़ी के एक निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत पर परिजनों ने खूब हंगामा किया.

Villagers created ruckus over death of pregnant woman in private hospital in Ranchi
प्रदर्शन करते परिजन और ग्रामीण (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 13, 2024, 3:21 PM IST

रांचीः राजधानी रांची के कटहल मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में इलाजरत एक प्रसूता की मौत हो गई है. इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. इस वजह से कटहल मोड़ चौक के पास काफी देर तक आवागमन बाधित रहा. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

अस्पताल में महिला का मौत के बाद मरीज के परिजन सड़क पर भारी संख्या में उतर आए और पूरी तरह से सड़क को जाम कर दिया. परिजनों की मानें तो पूजा कुमारी की शादी 4 साल पहले हुई थी और यह उसकी पहली डिलीवरी थी. परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि गलत तरीके से मरीज का इलाज करने की वजह से प्रसूता की मौत हुई है. परिजनों का यह भी आरोप है कि महिला की मौत की सूचना उन्हें कई घंटे बाद दी गई थी.

सड़क जाम को लेकर जानकारी देते डीएसपी (ETV Bharat)

आक्रोशित लोगों के द्वारा सड़क जाम करने की जानकारी मिलने पर डीएसपी अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन कर रहे पीड़ित परिजनों को समझाया बुझाया. डीएसपी अरविंद कुमार ने कहा कि पीड़ित परिजन अगर लिखित शिकायत देंगे तो पूरे मामले की जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रसूता को बहुत क्रिटिकल हालत में अस्पताल लेकर आया गया था. डॉक्टर्स ने इलाज करके नवजात को बचा तो लिया है लेकिन प्रसूता की मौत हो गई है. यह पूरा मामला नगड़ी थाना क्षेत्र का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details