रांचीः राजधानी रांची के कटहल मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में इलाजरत एक प्रसूता की मौत हो गई है. इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. इस वजह से कटहल मोड़ चौक के पास काफी देर तक आवागमन बाधित रहा. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
अस्पताल में महिला का मौत के बाद मरीज के परिजन सड़क पर भारी संख्या में उतर आए और पूरी तरह से सड़क को जाम कर दिया. परिजनों की मानें तो पूजा कुमारी की शादी 4 साल पहले हुई थी और यह उसकी पहली डिलीवरी थी. परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि गलत तरीके से मरीज का इलाज करने की वजह से प्रसूता की मौत हुई है. परिजनों का यह भी आरोप है कि महिला की मौत की सूचना उन्हें कई घंटे बाद दी गई थी.
आक्रोशित लोगों के द्वारा सड़क जाम करने की जानकारी मिलने पर डीएसपी अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन कर रहे पीड़ित परिजनों को समझाया बुझाया. डीएसपी अरविंद कुमार ने कहा कि पीड़ित परिजन अगर लिखित शिकायत देंगे तो पूरे मामले की जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रसूता को बहुत क्रिटिकल हालत में अस्पताल लेकर आया गया था. डॉक्टर्स ने इलाज करके नवजात को बचा तो लिया है लेकिन प्रसूता की मौत हो गई है. यह पूरा मामला नगड़ी थाना क्षेत्र का है.