झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में पोस्ता की खेती न करने की शपथ ले रहे ग्रामीण, पुलिस बढ़ा रही लोगों का हौसला - campaign against poppy cultivation

Poppy cultivation in Palamu. पलामू में पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है. ग्रामीण जनजागरुकता अभियान चलाकर लोगों को शपथ दिला रहे हैं कि वो न इसकी खेती करें और किसी का सहयोग करें. ग्रामीण खुद इस पहल की शुरुआत की है, जिसको पुलिस भी सहयोग कर रही है.

Villagers campaign against poppy cultivation in Palamu
पलामू में पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 7, 2024, 5:41 PM IST

पलामू में पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान

पलामूः जिस इलाके में नक्सली अपना प्रभाव बनाकर ग्रामीणों से पोस्ता की खेती करवाते हैं. उस इलाके में पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान की शुरुआत हुई है. इस बार अभियान की शुरुआत पुलिस या सरकारी तंत्र के द्वारा नहीं किया गया है बल्कि खुद से ग्रामीण आगे आए हैं. ग्रामीणों के इस अभियान में पुलिस सहयोग कर रही है. पुलिस ने ग्रामीणों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है.

पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान में ग्रामीण एकजुट होकर पोस्ता की खेती ना करने की खिलाफ शपथ ले रहे हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने नक्सलियों का सहयोग नहीं करने की भी घोषणा की है. पलामू के मनातू इलाके में बड़े पैमाने पर पोस्ता की खेती होती है. इसके खिलाफ पुलिस पिछले एक दशक से अभियान चला रही है. पोस्ता की खेती खिलाफ अभियान में अब पुलिस का ग्रामीणों का भी साथ मिलना शुरू हो गया है.

पलामू के मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव नक्सल प्रभावित सरगुजा के इलाके में पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों से पोस्ता की खेती को लेकर बातचीत की. इसी बातचीत के बाद ग्रामीण एकजुट हुए और पोस्ता की खेती नहीं करने की शपथ ली. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस से यह भी कहा कि वह इलाके में किसी भी नक्सली संगठन को मजबूत नहीं होने देंगे और अपनी संस्कृति जल, जंगल और जमीन बचाने के लिए अभियान चलाएंगे. पोस्ता खेती के अभियान शुरुआत करने वालों में आदिवासी समुदाय के लोग हैं. जिस इलाके में पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान शुरू हुई है वह इलाका खेती के लिए काफी चर्चित रहा है.

इसको लोकर पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. कई इलाकों में इस नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. ग्रामीणों ने सहयोग करने की घोषणा की है, जिससे इस अभियान को और मजबूती मिलेगी. उन्होंने बताया कि पोस्ता की खेती के बारे में लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- पोस्ता के पैसे से हथियार खरीदने की फिराक में नक्सली संगठन! जारी किया गया हाई अलर्ट

इसे भी पढ़ें- झारखंड-बिहार सीमा पर टीएसपीसी की मदद से पोस्ता की खेती! पहली बार संगठन ने किया पुलिस पर घात लगाकर हमला

इसे भी पढ़ें- पोस्ता की खेती को नष्ट करना बन गई बड़ी चुनौती! पुलिस बदल रही है रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details