हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन से नहीं मिली मदद तो पंचायत प्रधान ने अपने पैसों से बनवाया झूला पुल, 3 गांवों को मिली राहत - Manikaran Jhula Bridge - MANIKARAN JHULA BRIDGE

Villagers build Suspension Bridge on River in Jaan Village: जिला कुल्लू में मणिकर्ण के मलाणा में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. मलाणा के अलावा मणिकर्ण के तीन गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. यहां पर पुल बाढ़ में बह गया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने आपस में मिलकर नाले पर एक झूला पुल का निर्माण किया.

Villagers build Suspension Bridge on River in Jaan Village
ग्रामीण ने नदी पर बनाया झूला पुल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 9:29 AM IST

Updated : Aug 8, 2024, 10:53 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते मलाणा में बादल फट गया. जिसके चलते इलाके में भारी नुकसान हुआ है. वहीं, मणिकर्ण घाटी के तीन गांवों बलाधी, फागटा, पोहल का भी संपर्क जिला मुख्यालय में कट गया था. जिसके कारण यहां पर 5 दिन से किसी तरह की भी आवाजाही नहीं हो पा रही थी. ऐसे में ग्रामीणों ने आपस में मिलकर यहां पर एक झूला पुल का निर्माण किया है.

पंचायत प्रधान ने अपने पैसों से बनवाया झूला पुल (ETV Bharat)

ग्राम पंचायत जां के प्रधान नीरज शर्मा ने बताया, "मैंने अपनी निजी राशि से 50 हजार रुपए खर्च करके एक झूला पुल नदी के आर पार जाने के लिए यहां पर लगाया है. जिससे ग्रामीणों को यहां आने-जाने में सुविधा मिल रही है. यहां पर पुल बह जाने से लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था और जरूरी सामान सहित दवाइयां भी गांव में खत्म हो गई थी. ऐसे में अब यहां लगाए गए झूले से लोग भी आर पार आ-जा रहे हैं. वहीं, आवश्यक वस्तुओं को भी गांव तक पहुंचाया जा रहा है."

प्रशासन से की जल्द पुल बनाने की मांग

प्रधान नीरज शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से किसी भी तरह की मदद न मिलने के चलते उन्होंने अपने निजी राशि से यहां पर झूला पुल का निर्माण करवाया है. ग्रामीणों ने और उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि यहां पर जल्द से जल्द पुल का निर्माण किया जाए, ताकि ग्रामीणों को आवाजाही की सुविधा मिल सके. गौरतलब है कि मलाणा में डैम के क्षतिग्रस्त होने के बाद नदी किनारे लगती भूमि व मकानों को भी खासा नुकसान पहुंचा है. ऐसे में यहां पर झूला पुल के निर्माण के बाद ग्रामीणों को काफी राहत मिली है.

Last Updated : Aug 8, 2024, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details