कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के ग्राहण में ईको पर्यटन नेचर पार्क बनाया जाएगा. इस नेचर पार्क में गर्म पानी के कुंड भी बनाए जाएंगे. विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण राशि से यह नेचर पार्क बनाया जाएगा जिसमें पर्यटकों को कई सुविधाएं मिलेंगी. नेचर पार्क में एक प्रकृति व्याख्या केंद्र, एमपी थियेटर और मचान का निर्माण किया जाएगा.
पार्वती वन मंडल के कसोल के ग्राहण में नेचर पार्क का निर्माण करवाया जाएगा. इसके लिए विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक में निर्णय लिया गया है. खास बात यह है कि गर्म पानी के कुंड बनाने से यहां पर पर्यटकों व स्थानीय लोगों को विभिन्न प्रकार की थेरेपी भी दी जाएगी.
मणिकर्ण में गर्म पानी के कुंड हैं जिनको अब मणिकर्ण से कसोल में लाया जाएगा. वन विभाग से ईको पर्यटन के तहत इस जगह को लेंगे और जो गर्म पानी नदी में जा रहा है उसको यहां पर लाया जाएगा. वहीं, ड्रिलिंग कर ग्राहण में भी गर्म पानी की खोज की जाएगी.
कैसा होगा ईको पर्यटन नेचर पार्क
ईको पर्यटन नेचर पार्क प्राकृतिक क्षेत्रों में यात्रा के लिए होता है. पार्क में पर्यटकों को पर्यावरण और सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानकारी दी जाएगी. पर्यटकों को वनस्पतियों और जीवों के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा इको टूरिज्म पार्कों में पर्यटकों के लिए कई अन्य गतिविधियां आयोजित होती हैं.
कुल्लू विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया "कुल्लू जिला के कसोल के ग्राहण नाला में ईको पर्यटन नेचर पार्क का निर्माण किया जाएगा. इसमें पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए गर्म पानी के कुंड बनाए जाएंगे. इस प्रोजेक्ट पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा".
ये भी पढ़ें: अटल टनल ने बदली लाहौल में पर्यटन की तस्वीर, साल 2024 में इतने लाख पर्यटकों ने किया घाटी का रुख