उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

6 गांवों के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का किया ऐलान, एथेनॉल प्लांट के विरोध लिया फैसला - Boycott of Lok Sabha elections - BOYCOTT OF LOK SABHA ELECTIONS

Lok Sabha elections 2024 कालाढूंगी विधानसभा के चकलुवा क्षेत्र में छह गांवों के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि एथेनॉल प्लांट के विरोध में उन्होंने लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डालने का फैसला लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 14, 2024, 4:46 PM IST

Updated : Apr 14, 2024, 7:25 PM IST

6 गांवों के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का किया ऐलान

रामनगर: नैनीताल उधमसिंह नगर में आने वाली कालाढूंगी विधानसभा के चकलुवा क्षेत्र में एथेनॉल प्लांट लगने से नाराज रतनपुर ग्राम के छह गांवों के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करने का निर्णय लिया है. कालाढूंगी विधानसभा के चकलुवा क्षेत्र में ग्राम रामपुर और सुरपुर में एथेनॉल प्लांट स्थापित किया जा रहा है. जिससे स्थानीय काश्तकार और क्षेत्रवासी लंबे समय से शासन-प्रशासन से फलपट्टी क्षेत्र में इस तरह के प्लांट को नहीं लगाने की गुहार लगा रहे हैं. साथ ही आचार संहिता से पूर्व तहसील परिसर के बाहर स्थानीय ग्रामीणों ने क्रमिक अनशन शुरू किया था.

स्थानीय काश्तकारों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में आम और लीची के बगीचे ही उनके जीवन का आधार और आजीविका का साधन हैं. एथेनॉल प्लांट स्थापित होने से उनके क्षेत्र में जल, मिट्टी और वायु प्रदूषण की मार से किसानों की खेती प्रभावित होगी. जिससे उन्होंने एथेनॉल प्लांट को क्षेत्र में बनने से रोकने के लिए जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार के नुमाइंदों से गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

गांव बचाओ संघर्ष समिति ने गांव रतनपुर के अंतर्गत ग्राम देवीपुरा, रतनपुर, नरीपुर,हरिपुर, करमपुर और सगतपुर के किसानों ने उनके क्षेत्र के बूथ संख्या 52 और 53 में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान से खुद को दूर रखने का निर्णय लिया है. दोनों बूथों पर लगभग 1500 मत नहीं डालने का निर्णय लिया गया है. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने ई-मेल के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी और चुनाव आयोग को दे दी है. किसानों का कहना है कि, जो सरकारें उनके हितों की रक्षा करने में सक्षम नहीं हैं, उनके लिए मतदान नहीं डालेंगे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 14, 2024, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details