रामनगर: नैनीताल उधमसिंह नगर में आने वाली कालाढूंगी विधानसभा के चकलुवा क्षेत्र में एथेनॉल प्लांट लगने से नाराज रतनपुर ग्राम के छह गांवों के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करने का निर्णय लिया है. कालाढूंगी विधानसभा के चकलुवा क्षेत्र में ग्राम रामपुर और सुरपुर में एथेनॉल प्लांट स्थापित किया जा रहा है. जिससे स्थानीय काश्तकार और क्षेत्रवासी लंबे समय से शासन-प्रशासन से फलपट्टी क्षेत्र में इस तरह के प्लांट को नहीं लगाने की गुहार लगा रहे हैं. साथ ही आचार संहिता से पूर्व तहसील परिसर के बाहर स्थानीय ग्रामीणों ने क्रमिक अनशन शुरू किया था.
स्थानीय काश्तकारों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में आम और लीची के बगीचे ही उनके जीवन का आधार और आजीविका का साधन हैं. एथेनॉल प्लांट स्थापित होने से उनके क्षेत्र में जल, मिट्टी और वायु प्रदूषण की मार से किसानों की खेती प्रभावित होगी. जिससे उन्होंने एथेनॉल प्लांट को क्षेत्र में बनने से रोकने के लिए जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार के नुमाइंदों से गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.