पाकुड़ : जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड की सिंगारसी पंचायत के एक दर्जन गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार को पानी, बिजली और राशन की मांग को लेकर अमड़ापाड़ा-सिंगारसी मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं सड़क जाम के कारण घंटों तक आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया.
सिंगारसी पंचायत के 13 गांव में पानी की घोर समस्या
इस दौरान मौके पर सिंगारसी पंचायत के ग्रामीण मुंशी मुर्मू, गीता सोरेन, रतन सोरेन, ललिता सोरेन सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि हमारे पंचायत के 13 गांव में वर्षों से पानी की समस्या है. इस पंचायत में कई चापाकल हैं, लेकिन सभी खराब पड़े हैं. इसे दुरुस्त कराने की दिशा में अब तक प्रशासन के स्तर से कोई पहल नहीं की गई है.
नल जल योजना का भी ग्रामीणों को नहीं मिला लाभ
सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि हमें हर घर नल से जल योजना का सपना दिखाया गया था, लेकिन गांव में न तो बोरिंग की गई और न ही कोई पाइपलाइन बिछाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कुछ पुराने कूप हैं जिसका पानी भीषण गर्मी के कारण सूख गया है. इस कारण ग्रामीणों को पेयजल का इंतजाम करने के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है.
बिजला समस्या और डीलर पर कम अनाज देने का लोगों ने लगाया आरोप
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में बिजली की समस्या है. साथ ही गांव के डीलर द्वारा राशन भी समय पर उपलब्ध नहीं कराया जाता है. यदि अनाज बांटा भी जाता है तो तय मात्रा से कम अनाज दिया जाता है.