मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के फेनहारा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो जाने के बाद कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया.
मौत के बाद आक्रोशितों का हंगामा: घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फेनहारा थाना की पुलिस ने ग्रामीणों को समझाना शुरू किया. लेकिन आक्रोशित ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. काफी मान मनौव्वल के बाद आक्रोशत शांत हुए और जाम हटाया गया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घंटों बाद पुलिस ने हटवाया जाम: घटना फेनहारा थाना क्षेत्र के खान पिपरा चिकनी के पास की है. मृतक की पहचान पिपरा का रहने वाले 19 वर्षीय धीरज कुमार के रूप में हुई है. मृतक के दादा ने बताया कि शौच के लिए धीरज आया था. उसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी.