झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में ग्रामीणों ने थाने पर किया हमला, पथराव और फायरिंग के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज - Attack on police station in Dhanbad - ATTACK ON POLICE STATION IN DHANBAD

Attack on police station in Dhanbad. धानबाद के मथुबन थाना इलाके में दो गुटों के बीच हुई लड़ाई में थाने पर भी हमला किया गया है. पथरबाजी के बीच फायरिंग की भी बात कही जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ATTACK ON POLICE STATION IN DHANBAD
ग्रामीणों को खदेड़ती पुलिस (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 1, 2024, 4:07 PM IST

Updated : Jun 1, 2024, 4:56 PM IST

धनबाद: बिजली को लेकर लोग अब हिंसक रूप भी अख्तियार कर ले रहे हैं. लोग मरने मारने पर उतारू हो जा रहें हैं. बाघमारा अनुमंडल के मधुबन थाना पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. यही नहीं थाने पर पथराव भी किया गया है. पुलिस के साथ मारपीट भी की गई है और फायरिंग भी की गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद कई थाना की पुलिस बल मौके पर पहुंची. ग्रामीणों को शांत कराने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी और एसडीपीओ ज्योति आनंद मिंज भी मधुबन थाना पहुंचे.

धनबाद में ग्रामीणों ने थाने पर किया हमला (वीडियो- ईटीवी भारत)

मधुबन बस्ती में बिजली बहाल करने को लेकर शुक्रवार की रात दो गुटों के बीच मारपीट की घटना घटी थी. ग्रामीणों के अनुसार कल रात आंधी और पानी में मधुबन बस्ती की बिजली गुल हो गई थी. आधी रात के बाद 14 नंबर फीडर में आई तकनीकी समस्या को दूर कर बिजली बहाल कर दी गई. लेकिन 15 नंबर फीडर में आई तकनीकी दिक्कत के कारण बिजली की आपूर्ति नहीं की जा सकी. जिस कारण 15 नंबर फीडर से जुड़े लोगों को बिजली नहीं मिल सकी. जिसके बाद जिन घरों में बिजली नही उनके लोग 14 नंबर फीडर को बंद करने की मांग पर अड़ गए. 14 नंबर फीडर को बंद कराने पहुंचे लोगों का कहना था कि जब तक उनकी बिजली बहाल नहीं हो जाती, तब तक 14 नंबर फीडर से बिजली बंद रखें. इस बात को लेकर बस्ती के ही दो गुटों के बीच मारपीट हो गई.

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद (वीडियो- ईटीवी भारत)

इसी मामले को लेकर 14 फीडर की बिजली से लाभान्वित होने वाले लोग आज शिकायत करने थाना पहुंचे. रात्रि में मारपीट करने का आरोप लगाते उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इसी दौरान बस्ती का वह गुट भी पहुंच गया, जिन्होंने रात्रि के बिजली की आपूर्ति बंद करने की मांग कर रहे थे. इन लोगों के द्वारा थाना में ही 14 नंबर फीडर से लाभान्वित होने वाले लोगों पर पथराव कर दिया. उनके साथ मारपीट करने लगे. बीच बचाव करने पहुंची पुलिस के साथ भी मारपीट की. लोगों के द्वारा थाना में पथराव कर दिया गया. फायरिंग भी की भी बात कही जा रही है.

वहीं, मामले को लेकर थाना पहुंचे ग्रामीण एसपी ने कपिल चौधरी ने कहा कि कल रात्रि में ग्रामीणों के बीच बिजली को लेकर मारपीट की घटना घटी थी. एक गुट थाने में शिकायत करने पहुंचे था. इस दौरान दूसरे गुट के द्वारा थाना में पथराव किया गया. फायरिंग भी की गई है. उन्होंने कहा कि इस घटना में पुलिस भी जख्मी हुए हैं. उन्होंने फायरिंग की भी बात स्वीकार की है. ग्रामीण एसपी ने कहा कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

विवाद सुलझाने गई पुलिस पर लोगों ने किया हमला, पथराव और मारपीट के बाद जवानों ने किया लाठीचार्ज - Policemen attacked in Dhanbad

चतरा में पुलिस पर हमला करने वाला नक्सली गिरफ्तार, हमले में दो जवान हुए थे शहीद, कई हथियार भी बरामद

Last Updated : Jun 1, 2024, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details