आगरा:शहर के पुलिस कमिश्नरेट के डौकी थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में जुआरियों को पकड़कर ले जा रही पुलिस टीम पर शनिवार रात ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मारपीट की. पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी. हंगामा किया. बवाल की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से दो जुआरी गिरफ्तार किए हैं.
डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा ने बताया, कि पांच नामजद और 20 के खिलाफ मारपीट, बलवा, सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. नामजद आरोपियों में जितेंद्र, रवि, फौरन सिंह, मोहन और किशन हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्द ही जेल भेजा जाएगा. पुलिस टीम हमलावर और बवाल करने वाले ग्रामीणों की तलाश कर रही हैं.
इसे भी पढ़े-संभल में पुलिस को पीटा: दबंगों ने फाड़ी वर्दी और आरोपी को छुड़ाया; महिलाओं सहित 19 नामजद, पांच आरोपी गिरफ्तार - Police beaten up in Sambhal
मामला शनिवार रात करीब 11 बजे का है. जिले के डौकी थाना पुलिस को सूचना मिली थी, कि गांव नूरपुर में किन्नू के बाग में जुआ हो रहा है. जिस पर पुलिस टीम गांव पहुंची और किन्नू के बाग को घेर लिया. पुलिस ने घेराबंदी करके जुआ खेल रहे मोहन और किशन को दबोच लिया. जबकि, मौके से जुआरी जितेंद्र, रवि, वकीला और कमल भाग गए. जब पुलिस टीम जुआरियों को साथ लेकर जाने लगी, तो ग्रामीणों ने पुलिस को रोक लिया.
ग्रामीणों ने पुलिस का रास्ता रोक कर जुआरियों को ले जा रही पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने जुआरियों को छुड़ाने का प्रयास किया और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर उनकी वर्दी फाड़ दी. करीब 30 मिनट तक ग्रामीणों ने बवाल किया. पुलिस टीम ने तत्काल डौकी थाना को कॉल कर मदद के लिए फोर्स बुलायी. पुलिसकर्मियों की मदद करने पहुंचे पुलिस फोर्स को देखकर ग्रामीण भाग निकले. इसके बाद पुलिस टीम अपने साथ दोनों गिरफ्तार जुआरी को लेकर थाना पर आई. इस मामले में आगो की कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़े-यूपी में फिर पिटी पुलिस; मथुरा में सरेराह दारोगा को महिला ने पीटा, देखें VIDEO