कुचामनसिटी.ग्राम पंचायत चांदपुरा के भैरुंजी चौराहे से आनंदपुरा सीमा तक डामरीकरण सड़क निर्माण में गुणवत्ताहीन कार्य करने का आरोप लगाया गया है. ग्रामीणों ने सड़क मार्ग के ठेकेदार पर घटिया निर्माण सामग्री उपयोग में लेने का भी आरोप लगाया है.
ग्रामीणों ने बताया कि चांदपुरा मुख्य सड़क स्थित भैरुंजी चौराहे से आसलानी तलाई होते हुए जिलिया सड़क को क्रॉस करते हुए आनंदपुर सीमा तक लगभग पौने 2 किलोमीटर की सड़क राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत की गई है. आरोप है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार की ओर से इस सड़क के निर्माण में मापदण्डों को दरकिनार किया जा रहा है.
पढ़ें. घटिया क्वालिटी का HDPE पाइप बनाने वाली 6 कंपनियों को PHED ने खरीद सूची से किया बाहर
गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण कराने की मांग सड़क निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग में ली जा रही है. सड़क का एक ओर निर्माण हो रहा है, वहीं दूसरी ओर से वो उखड़ने लगी है. घटिया सड़क निर्माण कार्य का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को चांदपुर-आनंदपुर सड़क निर्माण में हो रही लापरवाही से अवगत कराया. ग्रामीणों का आरोप है कि जहां सड़क निर्माण करवाया जा रहा है, वहां से मिट्टी तक साफ नहीं की गई है. ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण कराने की मांग की है.
पीडब्ल्यूडी जेईएन नवीन कालावत ने बताया कि यह रोड 1750 मीटर की बन रही है, जिसकी लागत लगभग 35 लाख रुपए हैं. ग्रामीणों ने एक शिकायत दी है कि रोड सही तरीके से नहीं बन रही है. इसे लेकर जांच की जा रही है. सड़क बनाते समय सफाई की कमी के कारण कुछ समस्या आई थी, जिसे ठीक करवा दिया गया है.