रुद्रप्रयाग: चंद्रापुरी और जग्गी कांडई में शराब की उप दुकान खोले जाने का विरोध तेज हो गया है. हालांकि, अभी ठेका नहीं खुला है, लेकिन लोग विरोध में उतर गए हैं और शराब की दुकान को शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इससे पहले भी चंद्रापुरी बाजार में शराब की दुकान खोली गई थी. जब ठेका शिफ्ट किया गया, तब जाकर स्थिति सामान्य हुई. अब आबकारी विभाग यहां दुकान खोलकर शांत वातावरण को प्रदूषित करने का प्रयास कर रहा है. यदि यहां जबरन शराब की दुकान खोली गई तो वो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
दरअसल, आबकारी विभाग की ओर से विजयनगर की शराब की उप दुकान को चंद्रापुरी में खोलने की कवायद में है. जिसकी भनक चंद्रापुरी की महिलाओं को लगी तो वो विरोध में उतर आई हैं. महिलाओं का कहना है कि जहां दुकान खोलने के प्रयास हो रहे हैं, वो आम लोगों के आने जाने का रास्ता है. जबकि यहां राजकीय इंटर कॉलेज समेत तीन अन्य विद्यालय हैं. इससे पहले भी चंद्रापुरी बाजार में शराब के कारण व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो चुका है.
कुछ सालों से चंद्रापुरी बाजार में स्थिति सामान्य हुई है. यदि यहां पर ठेका खुलता है तो फिर से चंद्रापुरी बाजार का माहौल खराब हो जाएगा. इसका असर व्यापार पर भी पड़ेगा. स्थानीय लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यहां जबरन शराब की दुकान खोली गई तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी.