उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में विकसित भारत संकल्प प्रदर्शनी का आयोजन, PM मोदी के विकास कार्यों से छात्र हुए रूबरू

Viksit Bharat Sankalp Exhibition in Haridwar हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में विकसित भारत संकल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें सरकारी योजनाओं को प्रदर्शनी के जरिए दर्शाया गया. जहां छात्र-छात्राएं तमाम विकास कार्यों से रूबरू हुए. प्रदर्शनी में डीआरडीओ, इसरो समेत स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे.

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 21, 2024, 5:29 PM IST

Updated : Feb 21, 2024, 10:17 PM IST

Viksit Bharat Sankalp Exhibition in Haridwar
विकसित भारत संकल्प प्रदर्शनी

हरिद्वार में विकसित भारत संकल्प प्रदर्शनी का आयोजन

हरिद्वार: ऋषिकुल मैदान में तीन दिवसीय विकसित भारत संकल्प मेगा प्रदर्शनी का आगाज हो गया है. राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. जबकि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उद्घाटन सत्र को वर्चुअली संबोधित किया. प्रदर्शनी में डीआरडीओ, इसरो और भारतीय मानक ब्यूरो समेत कई केंद्रीय एजेंसियों के साथ तमाम स्वयं सहायता समूहों ने स्टॉल्स लगाए. प्रदर्शनी में काफी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.

सरकारी योजनाओं को प्रदर्शनी के जरिए दर्शाया गया:बता दें कि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के सामाजिक संगठन परिचित फाउंडेशन और बीजेपी संगठन की ओर से इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इन 10 सालों में कृषि, इसरो और अन्य समूह के लिए सरकार की ओर से चलाई गई योजना को प्रदर्शनी के जरिए दर्शाया गया. इस दौरान राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से 10 सालों में सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों को बच्चों समेत लोगों को दिखाया जा रहा है और बताया जा रहा है कि इन 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में किस तरह से भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है.

विकसित भारत का लिया गया संकल्प:वहीं, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आज स्पेशल प्रदर्शनी के माध्यम से विकसित भारत का संकल्प लिया गया है. इस प्रदर्शनी के जरिए बच्चों को भारत में हो रहे विकास कार्यों के बारे में जानने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि आज भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुवाई में लगातार विकास कर रहा है. जिससे आज विश्व में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 21, 2024, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details