कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार रफ्तार पकड़ चुका है. मंच से एक दूसरे पर जुबानी हमले जोरों से हो रहे हैं. इसी बीच मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है. दोनों एक दूसरे पर कटाक्ष करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. अब एक बार फिर से विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर पलटवार किया है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा जिस तरह से बीजेपी प्रत्याशी बयानबाजी कर रही हैं, उनके बयान को सिर्फ कंगना ही समझ सकती हैं. कभी वह कहती हैं कि तीसरा विश्व युद्ध पीएम मोदी के कारण रुका हुआ है, तो कभी कहती हैं कि सरदार पटेल को अंग्रेजी नहीं आती थी. ऐसे में उनकी बातों का अर्थ क्या है. उसके बारे में कंगना रनौत ही ज्यादा बता सकती हैं.
जिला कुल्लू की लगघाटी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना को मंडी के मुद्दों पर बात करनी चाहिए और मंडी के लिए उनका क्या विजन है, उसे जनता के बीच रखना चाहिए. लेकिन वह तो फिल्मी स्टार की तरह हवा में बातें करती हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि एक महीने के बाद उन्हें वापस मुंबई लौट जाना है.