हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"सोनिया गांधी के ऊपर लगाए आरोप का तथ्य दिखाए कंगना रनौत, नहीं तो ठोकेंगे मानहानि का दावा" - Vikramaditya Singh Slams Kangana - VIKRAMADITYA SINGH SLAMS KANGANA

Vikramaditya Singh Slams Kangana Ranaut: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली सांसद कंगना रनौत एक बार फिर से चर्चाओं में हैं. इस बार उन्होंने सोनिया गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसको लेकर अब वो कांग्रेस के निशाने पर हैं. सुक्खू सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना रनौत ने सोनिया गांधी के ऊपर जो लांछन लगाया है, इसको लेकर तथ्य पेश करें, नहीं तो उनके खिलाफ मानहानि का दावा ठोकेंगे. पढ़िए पूरी खबर...

विक्रमादित्य सिंह का कंगना रनौत पर निशाना
विक्रमादित्य सिंह का कंगना रनौत पर निशाना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 23, 2024, 2:08 PM IST

Updated : Sep 23, 2024, 2:23 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल, कंगना ने कहा कि हिमाचल आपदा फंड का पैसा सोनिया गांधी के राहत कोष में जाता है, जिसको लेकर अब सियासी बवाल खड़ा हो गया है. कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना के इस बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी पर लांछन लगाने के लिए वे कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे.

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "हम सबको पता है कि केंद्र से सहयोग ड्राफ्ट और अन्य माध्यम से आता है. मैं कंगना को चैलेंज करता हूं कि वे एक रुपए का भी ऐसा लेन देन दिखा दें. कंगना रनौत को अपने बयान से जुड़े हुए तथ्य पेश करने चाहिए. यदि वे इससे जुड़े तथ्य पेश नहीं कर सकती, तो उन्हें सोनिया गांधी से माफी मांग लेनी चाहिए. अगर एक रुपए की भी हेर फेर का तथ्य उनके पास है तो पेश करके दिखाएं. नहीं तो जो उन्होंने जो सोनिया गांधी पर बेकार के लांछन लगाए हैं. उसके खिलाफ उनके ऊपर मानहानि का दावा ठोकेंगे".

सांसद कंगना रनौत और लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह (ETV Bharat)

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत के बयान पर पलटवार किया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "मंडी की सांसद कंगना रनौत वैसे तो हिमाचल आती नहीं है. आज कल सेंसर बोर्ड ने उनकी फिल्म ब्लॉक कर दी है. इसलिए शायद वे गम में इन दिनों हिमाचल आई हैं और अपने घर पर बैठकर बेतुकी बयानबाजी कर रही हैं. जिसका कोई औचित्य और सिर पैर नहीं है.ये कहना कि केंद्र से जो सहयोग हिमाचल को आ रहा है या जो हिमाचल प्रदेश की सरकार जो पैसा विकास कार्य में योगदान कर रही है, वो सोनिया गांधी को दिया जा रहा है. इससे बड़ा मूर्खता भरा बयान कोई नहीं हो सकता है. जिससे उनके शिक्षा के स्तर का पता चलता है. मुझे कहते हुए यह दुख है कि वे ज्यादा शिक्षित नहीं है, इसलिए बारी-बारी अपने बयानों में इस तरह की चीजें दर्शाती हैं".

वहीं, हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा, "सांसद कंगना रनौत बिना तथ्य की बयानबाजी कर रही हैं. ऐसा कोई कैसे सोच सकता है कि केंद्र से आ रही सहायता और राज्य के लिए लिया जा रहा कर्ज सोनिया गांधी के खाते में जा रहा हो. ऐसा बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है. इस तरह का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है".

ये भी पढ़ें:"हम आपदा फंड देते हैं, तो यह सीएम राहत कोष में नहीं, सोनिया गांधी के खाते में जाता है"

ये भी पढ़ें:"2014 में आजादी मिली, पहले पीएम सुभाष चंद्र बोस थे, अनपढ़ ही ऐसी बातें कर सकता है", कंगना रनौत पर कौल ठाकुर का हमला

Last Updated : Sep 23, 2024, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details