हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"कंगना रनौत जिन मंदिरों में जा रही हैं, उनकी सफाई करवाना जरूरी" - Vikramaditya Singh Slams Kangana - VIKRAMADITYA SINGH SLAMS KANGANA

VIKRAMADITYA SINGH SLAMS KANGANA RANAUT: मंडी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर द्रंग विधानसभा में आयोजित जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के खानपान पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कंगना पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जिन-जिन मंदिरों में गईं है, वहां सफाई कराने की आवश्यकता हैं. पढ़िए पूरी खबर...

VIKRAMADITYA SINGH SLAMS KANGANA
कंगना रनौत पर विक्रमादित्य सिंह का प्रहार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 5:21 PM IST

Updated : May 20, 2024, 9:57 PM IST

कंगना रनौत पर विक्रमादित्य सिंह का प्रहार (ETV Bharat)

मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने एक बार फिर से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर तीखा जुबानी हमला बोला है. उन्होंने देव समाज का हवाला देते हुए कहा कि आज कंगना जिन-जिन मंदिरों में जा रही है, उन मंदिरों की साफ-सफाई करवाना है. यह बात कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने द्रंग विधानसभा के टकोली में जनसभा को संबोधित करते हुए कही. विक्रमादित्य के इस बयान के बाद हिमाचल की सियासत एक बार फिर से गरमा सकती है.

द्रंग विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "हम सनातनी और हिन्दू हैं. देव समाज को मानने वाले लोग हैं. जिस तरीके की बातें आजकल सोशल मीडिया पर निकल कर आ रही हैं. हम उस पर कुछ ज्यादा नहीं कहना चाहते. मगर आज प्रदेश और मंडी संसदीय क्षेत्र के अंदर ये बात घर चुकी है कि मोहतरमा का जो खानपान की चीजें निकल कर आ रही हैं, जो हमारे देव संस्कृति को कलंकित करती है और मैंने यह कहा कि जिन-जिन मंदिरों में वो जा रही हैं, वहां पर सफाई करने की आवश्यकता है. ये चीजें हम नहीं कह रहे, आज ये देव नीति के लोग इस बार को कह रहे हैं. प्रदेश के लोग देव नीति पर निष्ठा व विश्वास रखते हैं".

वहीं, कंगना रनौत द्वारा वीरभद्र परिवार पर कुर्सी से चिपके रहने के आरोपों पर विक्रमादित्य सिंह ने जमकर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जनता ने उनके परिवार को यह आर्शीवाद दिया है, तभी उनके पिता वीरभद्र सिंह 6 बार सीएम बनें. यदि उनमें इतनी हिम्मत हैं तो हमारे परिवार पर निजी तौर पर आरोप लगाने के बजाय पीएम मोदी को भी कुर्सी छोड़ने की बात कहें. पीएम मोदी भी कई सालों तक गुजरात के सीएम रहे हैं और अब 74 वर्ष की उम्र में तीसरी बार पीएम बनने का सपना देख रहें हैं.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कंगना हर एक मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही गुणगान कर रही है. इस जाप से उनकी नाव पार लगने वाली नहीं है. उनकी एक टांग मुंबई और एक टांग हिमाचल में हैं. दोनों नावों पर सवार कंगना की नाव बहुत जल्द डूबने वाली है. उन्होंने कंगना को नसीहत देते हुए कहा कि अपना बोरिया बिस्तर तैयार रखो और 4 जून के बाद मुंबई में फिल्म प्रोजेक्टों पर काम करने की तैयारी करो.

इस दौरा कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य ने अपनी प्राथमिकता गिनवाते हुए मंडी जिला के टकोली में केंद्र से फ्रूट एवं फूड प्रोसेसिंग यूनिट मंजूर कराने की भी बात कही. इस जनसभा में उनके साथ पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:कंगना ने प्रतिभा सिंह पर साधा निशाना तो विक्रमादित्य सिंह ने दी बोरिया बिस्तर बांधने की नसीहत

Last Updated : May 20, 2024, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details