मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने एक बार फिर से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर तीखा जुबानी हमला बोला है. उन्होंने देव समाज का हवाला देते हुए कहा कि आज कंगना जिन-जिन मंदिरों में जा रही है, उन मंदिरों की साफ-सफाई करवाना है. यह बात कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने द्रंग विधानसभा के टकोली में जनसभा को संबोधित करते हुए कही. विक्रमादित्य के इस बयान के बाद हिमाचल की सियासत एक बार फिर से गरमा सकती है.
द्रंग विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "हम सनातनी और हिन्दू हैं. देव समाज को मानने वाले लोग हैं. जिस तरीके की बातें आजकल सोशल मीडिया पर निकल कर आ रही हैं. हम उस पर कुछ ज्यादा नहीं कहना चाहते. मगर आज प्रदेश और मंडी संसदीय क्षेत्र के अंदर ये बात घर चुकी है कि मोहतरमा का जो खानपान की चीजें निकल कर आ रही हैं, जो हमारे देव संस्कृति को कलंकित करती है और मैंने यह कहा कि जिन-जिन मंदिरों में वो जा रही हैं, वहां पर सफाई करने की आवश्यकता है. ये चीजें हम नहीं कह रहे, आज ये देव नीति के लोग इस बार को कह रहे हैं. प्रदेश के लोग देव नीति पर निष्ठा व विश्वास रखते हैं".
वहीं, कंगना रनौत द्वारा वीरभद्र परिवार पर कुर्सी से चिपके रहने के आरोपों पर विक्रमादित्य सिंह ने जमकर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जनता ने उनके परिवार को यह आर्शीवाद दिया है, तभी उनके पिता वीरभद्र सिंह 6 बार सीएम बनें. यदि उनमें इतनी हिम्मत हैं तो हमारे परिवार पर निजी तौर पर आरोप लगाने के बजाय पीएम मोदी को भी कुर्सी छोड़ने की बात कहें. पीएम मोदी भी कई सालों तक गुजरात के सीएम रहे हैं और अब 74 वर्ष की उम्र में तीसरी बार पीएम बनने का सपना देख रहें हैं.