ETV Bharat / state

"कांगड़ा एयरपोर्ट के आसपास बनेगा मार्केटिंग परिसर, विस्थापितों का रखा जाएगा खास ख्याल" - KANGRA AIRPORT

डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि कांगड़ा एयरपोर्ट के आसपास मार्केटिंग परिसर बनाया जाएगा. गगल एयरपोर्ट विस्तारीकरण की प्रक्रिया तेज हो गई है.

Review meeting regarding Kangra airport expansion
कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर समीक्षा बैठक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 18, 2025, 1:37 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा एयरपोर्ट के आसपास मार्केटिंग परिसर बनाने का प्लान तैयार किया गया है. इसके लिए भूमि चयनित करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं, ताकि दुकानदारों को पुनर्वसित किया जा सके. ये जानकारी डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने दी. सोमवार को डीसी ऑफिस में कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की प्रक्रिया को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. डीसी कांगड़ा ने बताया कि एयरपोर्ट के बाहर चारों ओर 12-12 मीटर रोड बनाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसके लिए भी एसडीएम को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं.

डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया, "गगल एयरपोर्ट की विस्तारीकरण प्रक्रिया को अब गति मिली है. इसे लेकर इस तरह से प्रारूप तैयार किया जा रहा कि कम से कम लोग विस्थापित हो. विस्तारीकरण की जद में आ रहे लोगों के हितों का पूरा ख्याल रखा जाएगा. उन्हें हर चीज में प्राथमिकता दी जाएगी. एसडीएम कांगड़ा और एसडीएम शाहपुर को पात्र लोगों को नियमों के तहत मुआवजा राशि देने और पुनर्वास प्लान पर फोकस करने के लिए कहा गया है."

डीसी कांगड़ा ने बताया कि विकास खंड अधिकारी को एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में आने वाली पंचायत की संपत्तियों इत्यादि का रिकॉर्ड भी तैयार करने के लिए कहा गया है. इसके साथ कूहलों और रास्तों का रिकॉर्ड भी बनाने के लिए कहा गया है. कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से क्षेत्र और लोगों की आर्थिकी भी मजबूत होगी. जिससे जिले में व्यापार और पर्यटन कारोबार मजबूत होगा. टूरिज्म बिजनेस से जुड़े लोगों की आमदनी भी बढ़ेगी. रोजगार के नए साधन होंगे.

'हिमाचल के लिए वरदान साबित होगा एयरपोर्ट विस्तारीकरण'

डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तारीकरण हिमाचल और यहां के लोगों के लिए वरदान साबित होगा. इससे जहां एक ओर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, लोगों को रोजगार भी मिलेगा. विस्तारीकरण होने के बाद यहां पर बड़े जहाजों के साथ मालवाहक जहाज भी उतरेंगे. जिससे क्षेत्र में रोजगार के बड़े प्रोजेक्ट आएंगे. पर्यटकों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में ट्रक और टैक्सी मालिकों को बड़ी राहत, सरकार ने इतनी फीसदी छूट के साथ बढ़ाई पेनल्टी जमा कराने की डेट

धर्मशाला: कांगड़ा एयरपोर्ट के आसपास मार्केटिंग परिसर बनाने का प्लान तैयार किया गया है. इसके लिए भूमि चयनित करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं, ताकि दुकानदारों को पुनर्वसित किया जा सके. ये जानकारी डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने दी. सोमवार को डीसी ऑफिस में कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की प्रक्रिया को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. डीसी कांगड़ा ने बताया कि एयरपोर्ट के बाहर चारों ओर 12-12 मीटर रोड बनाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसके लिए भी एसडीएम को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं.

डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया, "गगल एयरपोर्ट की विस्तारीकरण प्रक्रिया को अब गति मिली है. इसे लेकर इस तरह से प्रारूप तैयार किया जा रहा कि कम से कम लोग विस्थापित हो. विस्तारीकरण की जद में आ रहे लोगों के हितों का पूरा ख्याल रखा जाएगा. उन्हें हर चीज में प्राथमिकता दी जाएगी. एसडीएम कांगड़ा और एसडीएम शाहपुर को पात्र लोगों को नियमों के तहत मुआवजा राशि देने और पुनर्वास प्लान पर फोकस करने के लिए कहा गया है."

डीसी कांगड़ा ने बताया कि विकास खंड अधिकारी को एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में आने वाली पंचायत की संपत्तियों इत्यादि का रिकॉर्ड भी तैयार करने के लिए कहा गया है. इसके साथ कूहलों और रास्तों का रिकॉर्ड भी बनाने के लिए कहा गया है. कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से क्षेत्र और लोगों की आर्थिकी भी मजबूत होगी. जिससे जिले में व्यापार और पर्यटन कारोबार मजबूत होगा. टूरिज्म बिजनेस से जुड़े लोगों की आमदनी भी बढ़ेगी. रोजगार के नए साधन होंगे.

'हिमाचल के लिए वरदान साबित होगा एयरपोर्ट विस्तारीकरण'

डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तारीकरण हिमाचल और यहां के लोगों के लिए वरदान साबित होगा. इससे जहां एक ओर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, लोगों को रोजगार भी मिलेगा. विस्तारीकरण होने के बाद यहां पर बड़े जहाजों के साथ मालवाहक जहाज भी उतरेंगे. जिससे क्षेत्र में रोजगार के बड़े प्रोजेक्ट आएंगे. पर्यटकों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में ट्रक और टैक्सी मालिकों को बड़ी राहत, सरकार ने इतनी फीसदी छूट के साथ बढ़ाई पेनल्टी जमा कराने की डेट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.