शिमला:कांग्रेस की ओर से लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत को फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कहा कि कंगना जी हमारी बहन की तरह हैं , जिनका हम दिल से सम्मान करते हैं. कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी उन पर करें तो हम सहन नहीं करेंगे. अब मंडी सहित हिमाचल की जनता ये सोच रही है कि कल तक कंगना के ऊपर लगातार हमलावर रहें विक्रमादित्य सिंह का अचानक हृदय परिवर्तन कैसे हो गया. वहीं कुछ लोग अभी भी इसे राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं.
"कंगना जी हमारी बड़ी बहन की तरह हैं जिनका हम दिल से बहुत सम्मान करते हैं, कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी उन पर करें हम सहन नहीं करेंगे. राजनीति अपनी जगह है जिसमें मुद्दों पर समर्थन और विरोध होना चाहिए जो एक स्वस्थ लोकतंत्र की परंपरा है."
विक्रमादित्य सिंह, लोक निर्माण मंत्री
विक्रमादित्य सिंह ने कंगना को बताया बड़ी बहन विक्रमादित्य सिंह के अगले मूव का इंतजार
विक्रमादित्य के इस पोस्ट का अब राजनीतिक पंडित भी अलग-अलग मतबल निकाल रहें हैं. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि कल तक कंगना पर हमलावर रहे लोक निर्माण मंत्री अचानक कंगना के लिए इतने सॉफ्ट स्पोकेन कैसे हो गए. कंगना को, जो कल तक गौ मांस और बीफ खाने को लेकर घेर रहे थे, उनसे आपदा के समय हिमाचल की बेटी कहां गायब थी, जैसे सवाल पूछ रहे थे, उनके इस पोस्ट से लोग थोड़े कंफ्यूज हो गए हैं. अब विक्रमादित्य सिंह के अगले मूव का लोग इंतजार कर रहे हैं, जिससे की वे इस पोस्ट मतलब निकाल सकें.
विक्रमादित्य सिंह ने कंगना का नाम लिए बिना गौ मांस खाने को लेकर की थी टिप्पणी दोनों के बीच मुकाबला रोमांचक होने के आसार
गौरतलब है कि मंडी लोकसभा सीट से लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का नाम लगभग तय माना जा रहा है. वहीं बीजेपी ने मंडी से पहले ही बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का उम्मीदवार बनाया हैं, जो धुंआधार प्रचार-प्रसार में व्यस्त भी नजर आ रही हैं. अब अगर कांग्रेस की ओर से विक्रमादित्य सिंह की औपचारिक घोषणा हो जाती है तो मंडी लोकसभा से दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. ऐसे में दोनों के बीच मुकाबला तो रोमांचक होने के पूरे आसार भी दिख रहे हैं.
विक्रमादित्य सिंह ने बिना नाम लिए कंगना पर ली थी चुटकी