शिमला:मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा पूर्व सांसद और वरिष्ठ बीजेपी नेता महेश्वर सिंह और मंडी सीट से पिछला लोकसभा उपचुनाव लड़ चुके ब्रिगेडियर खुशाल सिंह को टिकट नहीं देने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
विक्रमादित्य ने सोशल मीडिया पर भाजपा को घेरा
विक्रमादित्य ने दोनों भाजपा नेताओं को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा, "कुल्लू के राजा पूर्व सांसद महेश्वर सिंह और कारगिल वॉर हीरो ब्रिगेडियर कुशल ठाकुर का टिकट काटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं. हम इन दोनों का मान सम्मान करते हैं, जो भाजपा के जमीन स्तर के कर्मठ कार्यकर्ता हैं.
भाजपा पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी का लगाया आरोप
विक्रमादित्य सिंह की इस पोस्ट से महेश्वर सिंह और ब्रिगेडियर खुशाल सिंह के समर्थकों में उनके प्रति सहानुभूति जगाने का कार्य किया है. ऐसे में सियासी गलियारों में इस पोस्ट के कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि महेश्वर सिंह और कारगिल युद्ध के हीरो रहे ब्रिगेडियर खुशाल सिंह राजनीति में बड़े नामों में एक हैं. इस बार दोनों ही नेता मंडी लोकसभा सीट पर भाजपा से टिकट दावेदार थे, लेकिन भाजपा ने पैराशूट से बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत को चुनावी मैदान में उतारा है, जिससे लंबे समय से भाजपा को दिन रात खून पसीने से सींचने वाले कार्यकर्ताओं की अनदेखी हुई है. जिसकी पीड़ा आज पार्टी के हर कार्यकर्ता के मन में है.