हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विक्रमादित्य को याद आए महेश्वर सिंह और ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर, सोशल मीडिया पर कही ये बात - Vikramaditya Singh - VIKRAMADITYA SINGH

Vikramaditya Singh Social Media Post: कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह भाजपा नेता महेश्वर सिंह और ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर को याद किया और उनको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. जिसमें भाजपा से उन्हें टिकट नहीं दिए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

विक्रमादित्य सिंह
विक्रमादित्य सिंह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 10:19 PM IST

शिमला:मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा पूर्व सांसद और वरिष्ठ बीजेपी नेता महेश्वर सिंह और मंडी सीट से पिछला लोकसभा उपचुनाव लड़ चुके ब्रिगेडियर खुशाल सिंह को टिकट नहीं देने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

विक्रमादित्य ने सोशल मीडिया पर भाजपा को घेरा
विक्रमादित्य ने दोनों भाजपा नेताओं को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा, "कुल्लू के राजा पूर्व सांसद महेश्वर सिंह और कारगिल वॉर हीरो ब्रिगेडियर कुशल ठाकुर का टिकट काटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं. हम इन दोनों का मान सम्मान करते हैं, जो भाजपा के जमीन स्तर के कर्मठ कार्यकर्ता हैं.

विक्रमादित्य सिंह का पोस्ट (vikramaditya Facebook Post)

भाजपा पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी का लगाया आरोप
विक्रमादित्य सिंह की इस पोस्ट से महेश्वर सिंह और ब्रिगेडियर खुशाल सिंह के समर्थकों में उनके प्रति सहानुभूति जगाने का कार्य किया है. ऐसे में सियासी गलियारों में इस पोस्ट के कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि महेश्वर सिंह और कारगिल युद्ध के हीरो रहे ब्रिगेडियर खुशाल सिंह राजनीति में बड़े नामों में एक हैं. इस बार दोनों ही नेता मंडी लोकसभा सीट पर भाजपा से टिकट दावेदार थे, लेकिन भाजपा ने पैराशूट से बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत को चुनावी मैदान में उतारा है, जिससे लंबे समय से भाजपा को दिन रात खून पसीने से सींचने वाले कार्यकर्ताओं की अनदेखी हुई है. जिसकी पीड़ा आज पार्टी के हर कार्यकर्ता के मन में है.

कंगना को प्रत्याशी बनाने पर विक्रमादित्य ने उठाए सवाल
विक्रमादित्य सिंह ने हाल ही में मंडी सीट से कंगना रनौत को भाजपा प्रत्याशी उम्मीदवार बनाए जाने पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि भाजपा का अपना एक बड़ा और मजबूत कैडर है. जिसमें एक से बढ़ कर एक डेडिकेटिड लोग हैं, जो मंडी सीट से टिकट न मिलने से आहत हुए हैं. पिछले लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार ब्रिगेडियर खुशाल सिंह कम वोटों के अंतर से कांग्रेस से अपना चुनाव हारे थे. ऐसे में भाजपा ने उन्हें मंडी सीट से टिकट न देकर पूर्व सैनिकों को नाराज किया है.

'मुंबई से अभिनेत्री को उतारने की क्या जरूरत थी'
विक्रमादित्य ने कहा इसी तरह भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह भी लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन उनका भी टिकट काट दिया गया. इसके अतिरिक्त उन्होंने करसोग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता एवं प्रदेश महासचिव बिहारी लाल शर्मा और सुंदरनगर भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय राणा का भी टिकट के दावेदारी के लिए ज़िक्र किया था. विक्रमादित्य ने कहा था कि पार्टी में जमीनी स्तर पर जुड़े किसी नेताओं को टिकट न मिलने से भाजपा का काडर नाराज है. उन्होंने सवाल उठाया था कि पार्टी में इतने सशक्त उम्मीदवार होने पर भी आखिर भाजपा को मुंबई से अभिनेत्री को चुनाव मैदान में उतरने की क्या जरूरत थी?

ये भी पढ़ें:"BJP की स्क्रिप्ट, जयराम निर्देशक, 4 जून को कंगना की फिल्म होगी फ्लॉप, वापस जाएंगी मुंबई"

ABOUT THE AUTHOR

...view details