शिमला:हिमाचल प्रदेश में विक्रमादित्य सिंह का इस्तीफा और बागी कांग्रेस विधायकों की बर्खास्तगी की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हुई हैं. जिसको लेकर हर ओर से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो चुकी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी कांग्रेस विधायकों की बर्खास्तगी को लेकर लोकसभा चुनावों में असर पड़ने की बात कह रही हैं. वहीं, अब विक्रमादित्य सिंह ने अपने इस्तीफे और कांग्रेस विधायकों की बर्खास्तगी पर प्रतिक्रिया दी है.
विक्रमादित्य सिंह ने अपने इस्तीफे पर कहा, "मैंने कहा था कि मैंने इस्तीफा दे दिया है लेकिन मैं इसपर दबाव नहीं बनाउंगा . बातचीत चल रही है. पर्यवेक्षक यहां हैं और वे सब कुछ ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. हम उनसे बात करेंगे. हिमाचल देवभूमि है, इसे देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त है.मैं भी अयोध्या गया था और भगवान राम का आशीर्वाद लिया था. इसलिए, हमें सभी का आशीर्वाद प्राप्त है. कोई समस्या नहीं है"
दरअसल बुधवार सुबह कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये मंत्रीपद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था. बुधवार को ही शिमला पहुंचे पर्यवेक्षकों ने कांग्रेस विधायकों से बातचीत की थी. जिसके बाद विक्रमादित्य सिंह ने कहा था कि व्यक्ति से महत्वपूर्ण संगठन होता है.