शिमला: राजधानी शिमला में ट्रैफिक लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटक भी सालों से शिमला में लगने वाले जाम से परेशान हैं. लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने घण्टों ट्रैफिक से जूझना पड़ता है. इस ट्रैफिक समस्या से लोगों को अब काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है.
शिमला का पहला फ्लाईओवर इस माह तक बनकर हो जाएगा तैयार, ट्रैफिक से मिलेगी राहत - SHIMLA FLYOVER
शिमला में ट्रैफिक समस्या से निजात दिलवाने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है. विक्रमादित्य सिंह ने इस फ्लाईओवर का निरीक्षण किया.
![शिमला का पहला फ्लाईओवर इस माह तक बनकर हो जाएगा तैयार, ट्रैफिक से मिलेगी राहत शिमला में बन रहा पहला फ्लाई ओवर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/1200-675-23518628-thumbnail-16x9-dlf-aspera.jpg)
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Feb 11, 2025, 1:11 PM IST
|Updated : Feb 11, 2025, 1:39 PM IST
विधानसभा के पास 22 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे फ्लाईओवर का सोमवार को लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने निरीक्षण किया. ये फ्लाईओवर विधानसभा भवन से लेकर विक्ट्री टनल तक बनेगा. बता दें कि विधानसभा के पास अक्सर भारी जाम लगा रहता है, लेकिन इस फ्लाईओवर के बन जाने से शिमला की ओर आ रहे वाहनों को ट्रैफिक से जूझना नही पड़ेगा. ये फ्लाईओवर अक्टूबर तक बनकर तैयार हो जाएगा. इस फ्लाईओवर का काम पहले रेल विभाग से एनओसी न मिलने के कारण लटक हुआ. विक्रमादित्य सिंह ने ये मुद्दा केंद्र सरकार और रेलवे के अधिकारियों के सामने उठाया था. रेलवे से हाल ही में अनुमति मिलने के बाद इसका काम दोबारा से शुरू हुआ है.
वहीं, फ्लाईओवर का निरीक्षण करने पहुंचे विक्रमादित्य सिंह ने इस फ्लाईओवर निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए अधिकारियों को अक्टूबर माह तक की डेडलाइन दी है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि, '22 करोड़ की लागत इस फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है. अधिकारियों को अक्टूबर माह तक इसे पूरा करने के निर्देश दिए हैं.शिमला के लिए ट्रैफिक को बेहतर करना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. इसे देखते हुए ही विधानसभा के समीप फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है. इस काम में देरी हुई है, क्योंकि इस फ्लाई ओवर के बीच रेलवे की जमीन भी आती है, जिसके चलते वो दिल्ली गए थे और अब निर्माण की स्वीकृति मिल गई है. फ्लाईओवर का कार्य तीव्र गति से पूर्ण हो इसके लिए हम पूरा प्रयास कर रहे हैं.'