विकास ने बीजेपी में जाने की खबरों को बताया गलत अमेठी:कांग्रेस के प्रदेश सह समन्वयक विकास अग्रहरि ने बीजेपी में शामिल होने का खंडन किया है. बीजेपी में शामिल होने की बात पर विकास अग्रहरि ने कहा कि हम बीजेपी सांसद से औपचारिक मुलाकात करने गए थे. वहां उन्हें जबरदस्ती पटका पहना दिया गया. बीजेपी में शामिल होने की जानकारी मुझे मीडिया के जरिए मिली है. विकास ने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि, उन्हें इससे बचना चाहिए.
कांग्रेस के प्रदेश सह समन्वयक विकास अग्रहरि ने गुरुवार को पूर्व एमएलसी दीपक सिंह के मौजूदगी में प्रेस कांफ्रेंस किया. मीडिया से बात करते हुए विकास अग्रहरी ने कहा कि, वो सांसद के आवास पर बाजार शुकुल के मुद्दों को लेकर मिलने गए थे. जहां उन्हें जबरदस्ती पटका पहनाकर बीजेपी में शामिल करवा दिया गया.
बीजेपी ने विकास को भाजपा में शामिल होने का किया था दावा विकास अग्रहरि ने कहा कि, सामान्य शिष्टाचार के नाते मिलने गए थे. इसका मतलब यह नहीं है कि उनसे जो मिलने आए उसको पार्टी में शामिल कर लिया जाए. इन सब चीजों से बचना चाहिए था. अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर सांसद से मिलने गए थे. न कि भाजपा में शामिल होने गए थे. हम आत्मा से कांग्रेस में है, मन से कांग्रेस में, तन से कांग्रेस में है.
बता दें कि गुरुवार की सुबह बीजेपी मीडिया प्रभारी चंद्र मौली सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति और फोटो जारी कर कांग्रेस के प्रदेश सह समन्वयक विकास अग्रहरी को बीजेपी में शामिल होने का दावा किया था. प्रेस विज्ञप्ति के जरिए उन्होंने बताया था कि, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दीदी स्मृति इरानी की मौजूदगी में कांग्रेस के प्रदेश सह समन्वयक विकास अग्रहरि ने गुरुवार को भाजपा का दामन थाम लिया है. भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र ने विकास अग्रहरि को पार्टी में शामिल किया.
ये भी पढ़े: जल्दी में नहीं है कांग्रेस, अमेठी-रायबरेली सीट पर 26 अप्रैल के बाद तय हो सकते हैं उम्मीदवार